–रैली में 64 टीमें कर रही प्रतिभाग
अयोध्या। जनपदीय स्काउट गाइड रैली स्काउट भवन एवं प्रशिक्षण केंद्र में शुक्रवार से शुरू हो गई। तीन दिवसीय रैली का समापन 12 दिसंबर को दोपहर बाद होगा। जिसमे रैली के विजेता सभी संवर्ग की टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा। विजेता टीमें मंडल की रैली में प्रतिभाग करेंगी। रैली में स्काउट गाइड संवर्ग की 64 टीमें प्रतिभाग कर रही है।
रैली के उद्घाटन अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनीता यादव ने बतौर मुख्य अतिथि समारोह को संबोधित कर औपचारिक रूप से जनपदीय स्काउट गाइड रैली के उद्घाटन की घोषणा की। विशिष्ट अतिथि एडीएम प्रशासन अमित सिंह ने बच्चों को वीवीपैट, कंट्रोल यूनिट, बैलट यूनिट सहित मॉक पोल के विषय में जानकारी दी। उन्होंने मतदाता जागरूकता अभियान चलाने की भी अपील की। समारोह की अध्यक्षता कर रहे जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने कहा कि स्काउटिंग से सर्वांगीण विकास होता है।
उन्होंने कहा के नेतृत्व की क्षमता स्काउट गाइड के क्रियाकलापों से मिलती है। विभिन्न तहसीलों की प्रतिभागिता पर हर्ष व्यक्त करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने कहा स्काउटिंग गाइडिंग की गतिविधियां इस बात का प्रतीक है कि समाज में सामाजिकता अभी भी बची हुई है। इसके पूर्व अतिथियों को जिला मुख्यायुक्त डॉ राम सुरेश मिश्र, रैली संयोजक डॉ नील कांत वर्मा, संरक्षक डॉ वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी, जिला आयुक्त देवी प्रसाद वर्मा, जिला आयुक्त गाइड मधुबाला कनौजिया, बेदी शुभ कार्य सेवा समिति के पदाधिकारी विजय मेहता, कैलाश कपूर, निधि महेंद्रा, ललित रंजन भटनागर, अनूप मल्होत्रा, सौम्या गुप्ता ने माल्यार्पण से स्वागत किया। जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड श्रीमती वंदना पांडेय ने मुख्य अतिथि को स्कार्फ वागेल पहनाकर खेल पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर बेदी शुभ कार्य सेवा समिति द्वारा नवनिर्मित सतगुरु कुटी का उदघाटन भी हुआ। अतिथियों का स्वागत संस्था के संरक्षक डॉ मणिशंकर तिवारी जबकि धन्यवाद मुख्य आयुक्त डॉ राम सुरेश मिश्र ने किया।
समारोह का संचालन रैली संचालक जिला संगठन आयुक्त स्काउट विवेकानंद पाण्डेय ने किया। इसके पूर्व रैली का उद्घाटन मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से हुआ। इस दौरान कानोसा कान्वेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज, बापू बालिका इंटर कॉलेज, साहब्दीन सीताराम इंटर कॉलेज की गाइड की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। उद्घाटन अवसर पर राज्य पुरस्कार प्राप्त रोवर्स को भी सम्मानित किया गया। रैली संयोजक डॉ नीलकांत वर्मा ने बताया कि रैली में प्रतिभाग कर टीमें शहर के मनोहर लाल इंटर कॉलेज ,राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ,राजकीय इंटर कॉलेज मिशन, मेथाडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज और आर्य कन्या इंटर कॉलेज में रुकी हुई है।