-कुलपति ने प्रतियोगिता का जायजा लिया एवं कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया
अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में हिन्दी दिवस के अवसर पर राष्ट्र निर्माण में हिन्दी का योगदान विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की गई। परिसर के महात्मा गांधी परीक्षा भवन में प्रतियोगिता हुई जिसमें गैर शैक्षणिक कर्मचारियों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने प्रतियोगिता स्थल पर पहॅुच कर प्रतियोगिता का जायजा लिया एवं कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया।
मौके पर कुलसचिव उमानाथ, सहायक कुलसचिव मो0 साहिल एवं कुलपति के विशेष कार्याधिकारी डॉ0 शैलेन्द्र सिंह उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का आयोजन अधिष्ठाता छात्र-कल्याण प्रो0 नीलम पाठक एवं हिन्दी भाषा एवं साहित्य विभाग के समन्वयक डॉ0 सुरेन्द्र मिश्र ने किया। प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में हिन्दी भाषा एवं साहित्य विभाग के डॉ0 चन्द्रशेखर सिंह, सुमन लाल, भोजपुरी एवं अवधी विभाग की स्वाति सिंह एवं प्रत्याशा मिश्रा का विशेष योगदान रहा है।
निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं 4 सांत्वना पुरस्कार सहित सभी प्रतिभगियों को प्रमाण-पत्र दिया जायेगा। प्रथम पुरस्कार पांच हजार, द्वितीय पुरस्कार तीन हजार, तृतीय पुरस्कार दो हजार एवं चार सांत्वना पुरस्कार क्रमशः एक-एक हजार रुपये दिए जाएंगे।