अयोध्या। शहर के अंगूरी बाग क्षेत्र में स्थित प्राथमिक विद्यालय के ठीक बगल में एस लाइट हाउस एन्ड बेकर्स का शुभारंभ हो गया। इस संबंध में एस लाइटहाउस के प्रोपराइटर नरेंद्र कुमार ने बताया कि इस नवीन शॉप में लाइट के सामान अथवा शादी उत्सव में डेकोरेशन की सुविधा उपलब्ध है। इसके साथ ही इस शॉप में 5 केवीए से लेकर 125 केवीए के जनरेटर की सुविधा बुकिंग हेतु उपलब्ध है इसके अलावा स्टेशनरी फोटो कॉपी दैनिक खाद्य वस्तुएं कोल्ड ड्रिंक ,पानी, दूध, बेकरी -आइटम आइसक्रीम भी उपलब्ध है और सभी सामान मार्केट से उचित मूल्य पर ग्राहकों को उपलब्ध कराया जा रहा है इसके साथ ही बर्थ डे के मौके पर केक का भी ऑर्डर लिया जाता है उद्घाटन अवसर पर कांग्रेस नेता शरद शुक्ला, इश्तियाक हुसैन, रंगोली वैश्य, दुर्गेश कसौधन आदि लोग मौजूद रहे।
एस लाइट हाउस एन्ड बेकर्स का हुआ शुभारंभ
25