शहीदों के अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएगें अभियान का 16वां दिन
अयोध्या। अशफ़ाक़ उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान द्वारा चलाए जा रहे “शहीदों के अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएगें“ अभियान के तहत सोलहवें दिन अयोध्या के संतों और श्रद्धालुओं को अभियान के मकसद से अवगत कराया गया। संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने उन्हें बताया कि शहीदों का ख्वाब देश में संभव बराबरी कायम करना था। उन्होंने सरकारों पर शहीदों के मकसद से भटकने का आरोप लगाया।
अभियान की टीम में शामिल लोगों ने अयोध्या में बड़ी मात्रा में फोल्डर का वितरण किया और संकल्प पत्र भरवाया। टीम ने नया घाट, राम की पैड़ी, स्वर्गद्वार, तुलसी उद्यान, छोटी देवकाली, राजघाट, राजसदन आदि इलाके में फोल्डर वितरण करके लोगों से शहीदों के अरमानों के लिए काम करने का अनुरोध किया। इस टीम में देवेश ध्यानी, विनीत कनौजिया, अंकित पाण्डेय, विकास सोनकर, मुशीर खान राजू, अब्दुल रहमान भोलू, हमीदा अजीज आदि लोग शामिल रहे।