लाखों का नुकसान, दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
अयोध्या। कुलदीप क्लाथ हाउस नहर बाग में गुरूवार की भोर में लगी भीषण आग से लाखों का वस्त्र जलकर राख हो गया। आग पर दमकल कर्मियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया।
कुलदीप क्लाथ हाउस में गुरूवार को सुबह लगभग तीन बजे विद्युत शार्ट सर्किट से आग लग गयी । दूकान की ऊपरी मंजिल पर रह रहे व्यवसायी परिवार को आग लगने की जानकारी धुंआ से हुआ। तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड का वाहन पहुंचा परन्तु शट बंद होने के कारण आग बुझाने में परेशानी हो रही थी। बुलडोजर मंगाकर शटर तोड़ा गया इसके बाद आग बुझाने का कार्य शुरू हुआ। आग की भीषणता देखते हुए एक-एक करके 6 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलायी गयी सुबह लगभग पांच बजे आग बुझाई जा सकी।