समाजसेवी ने मदरसों में पढ़ने वाले यतीम बच्चों को प्रदान किया कम्बल
अयोध्या। सर्व समाज के बच्चों को एक समान शिक्षा मिलनी चाहिए तभी देश व समाज का विकास तेजी से हो सकेगा। उक्त विचार समाजसेवी राजन पाण्डेय ने मदरसों में पढ़ने वाले यतीम बच्चों को कम्बल वितरण के दौरान व्यक्त किया। समाजसेवी ने फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र में आने वाली सभी पांचो विधान सभाओं मिल्कीपुर, बीकापुर, रूदौली, दरियाबाद तथा अयोध्या के करीब 19 मदरसों में स्वयं व अपने पुत्र अंकित पाण्डेय को भेजकर करीब 600 से अधिक की संख्या में गरीब व अनाथ बच्चों को कड़कड़ाती ठंड से राहत दिलाने का प्रयास करते हुए कम्बल प्रदान किया। इस दौरान समाजसेवी ने कहा कि जबतक हमारे मदरसों में पढ़ रहे यतीम व गरीब बच्चों को सर्व समाज के बालकों की भांति बराबरी से शिक्षा प्रदान नहीं की जायेगी तबतक समाज व देश की उन्नति एक दिवास्वप्न की भांति रहेगी। क्योंकि यही बच्चे हमारे समाज की तरक्की की नींव है। उन्होंने कहा कि देश व समाज को बांटने वाले व आपसी सौहार्द व भाईचारा मिटाकर ख्ूनी राजनीति करने वाले भ्रष्ट लोग सदैव से हमारे अल्पसंख्यकों की शिक्षा पर कोई ध्यान न देकर यह साबित कर चुके है कि यदि हमारे समाज की हर धर्म, सम्प्रदाय की जनता शिक्षित हो जायेगी तो उनकी भाई-भाई को आपस में लड़ाकर राजनीति का घिनौना खेल कैसे कामयाब हो सकेगा। श्री पाण्डेय ने मदरसों के मौलवी, प्रधानाचार्यों से आग्रह किया कि वे पूरी तल्लीलनता व पूर्ण मनोयोग से ईमानदारी पूर्वक इन जरूरतमंद बच्चों को हिन्दी, अंग्रेजी व उर्दू भाषाओं का सम्पूर्ण ज्ञान प्रदान करें। जिससे ये बच्चे बड़े होकर उचित शिक्षा ग्रहण करके देश के सर्वोच्च पदों पर आईएएस, पीसीएस जैसे श्रेष्ठ अधिकारी बनकर देश की सेवा कर सकें। इस अवसर पर श्री पाण्डेय के साथ गरीबों की सेवा में सहयेग देने वाले सरफराज, शिवकेश शुक्ला, मास्टर जुबेर अहमद, कसीम, भोजपुरी अवधी गायक समीर खान, फराज, आसिफ, रजनीश मिश्रा, प्रद्युम्न शुक्ला, मंजीत निषाद, रामचन्दर निषाद, अनिल मिश्रा, अंकित पांडेय आदि लोग उपस्थित थे।