फैजाबाद। भारतीय सेना के इतिहास में 27 अक्टूबर का दिन पैदल सेना दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन वर्ष 1947 में जम्मू और कश्मीर में पाकिस्तानी सेना के हमले के खिलाफ भारतीय सेना की पहली इन्फैन्ट्री रेजिमेंट, सिख इन्फैन्ट्री बटालियन, श्रीनगर एअर फील्ड में उतरी और दुश्मनों से कश्मीर घाटी को आजाद कराने केलिए एक साहसिक युद्ध लड़ा। इन्फैन्ट्री द्वारा इस वीरता के जश्न को मनाने के लिए 27 अक्टूबर को इन्फैन्ट्री डे के रूप में मनाया जाता है।
पैदल सेना दिवस के 72 वीं वर्षगाठ के शुभ अवसर पर शनिवार को डोगरा रेजिमेंटल सेंटर के डोगरा युद्ध स्मारक में इन वीर शहीदों के नाम में जिन्होने अपने देश के लिए प्राणों की आहुति दी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ब्रिगेडियर ज्ञानोदय, कमांडेंट द डोगरा रेजिमेंटल सेंटर और स्टेशन कमाण्डर फैजाबाद, अधिकारीगण, सरदार साहिबान, अन्य रैंक और स्कूल के छात्रों ने डोगरा युद्ध स्मारक पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए माल्यार्पण किया।
0