धारा 370 के समापन के बाद संसद से अयोध्या पहुंचे सांसद लल्लू सिंह का जोरदार स्वागत
अयोध्या। धारा 370 के समापन का लोकसभा में साक्षी बने सांसद लल्लू सिंह का स्वागत करने के लिए रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ उमड़ी। सांसद लल्लू सिंह को फूल मालाओं से लादकर कार्यकर्ताओं ने भारतीय संसद को इस ऐतिहासिक कार्य के लिए बधाई दी। रेलवे स्टेशन से वह सीधे भाजपा कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया।
सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि सरकार के इस ऐतिहासिक कदम ने मोदी है तो मुमकिन है को सार्थक कर दिया। आज पूरी दुनिया देश में लिये गये कड़े व साहसिक फैसलों की वजह से भारत की ओर देख रहे है। अलगाववाद व आतंकवाद की अब देश में कोई जगह नहीं रह गयी। कश्मीर अब विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ेगा। धारा 370 के समाप्त होने पर पूरे देश में उत्साह है। स्वागत करने वालों में जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल, पूर्व चेयरमैन विजय गुप्ता, अशोका द्विवेदी, रमापति पाण्डेय, ओम प्रकाश सिंह, सजीव सिंह, मनमोहन जायसवाल, रमेश सिंह, गिरीश पाण्डेय डिप्पुल, सुधीर चैरसिया, मनोज श्रीवास्तव, गणेश गुप्ता, रीना द्विवेदी, शकंुतला गौतम, राजू सिंह, डा बीडी द्विवेदी, दिव्य प्रकाश तिवारी, विजेता जायसवाल, बुद्धिपाल प्रजापति, इन्द्रभान सिंह, बिजेन्द्र सिंह, संतोष, रिंकू सिंह, शिव कुमार सिंह बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।