-शनिवार शाम और रविवार सुबह अवध आर्थो सेंटर पर देंगी सेवा
अयोध्या। कान नाक गले की बीमारियों से जूझ रहे पीड़ितों को अब अच्छे डॉक्टर की तलाश में भटकना नहीं पड़ेगा। विशेषज्ञ डॉ. सलवा सलाम शनिवार शाम 6 बजे से तथा रविवार सुबह 09 बजे से डॉ अब्दुस सलाम के अवध ऑर्थो सेंटर पर अपनी सेवाएं देंगी। बातचीत में डॉक्टर सलवा ने बताया कि नाक, कान, गले की बीमारियों को लेकर तमाम मरीज भटकते रहते हैं।
सही इलाज नहीं मिलने से छोटी छोटी बीमारी खतरनाक रूप धारण कर लेती है। कान, मुंह, गले, नाक, गर्दन और चेहरे की सर्जरी सहित सिर और गर्दन की सर्जरी भी अब की जा सकती है। डॉ सलवा ने बताया कि गले में लगातार खराश रहना। नाक बहना जो ठीक नहीं होती। पुरानी खांसी।
क्रोनिक साइनस दबाव या नाक बंद होना, चक्कर आना, गंभीर एलर्जी .निगलने में कठिनाई (डिस्पैगिया) बहरापन घरघराहट जो दूर न हो, बार-बार कान में संक्रमण होना ।आपके कान, नाक और गले के संक्रमण और बीमारियों का निदान और उपचार के अलावा आपके सिर और गर्दन क्षेत्र को प्रभावित करने वाली कई अन्य स्थितियों का भी इलाज करते हैं।