योजनाओं की प्रगति में तेजी व रैंकिंग में सुधार सुनिश्चित करें अधिकारी : राजेश कुमार

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से मण्डलीय विकास कार्यों की हुई समीक्षा बैठक

अयोध्या। मण्डलायुक्त राजेश कुमार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से माह अक्टूबर 2025 में प्राप्त रैंकिंग के आधार पर मण्डलीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी अयोध्या निखिल टीकाराम फुंडे, अपर आयुक्त प्रशासन अजय कान्त सैनी सहित मंडलीय व जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में जिलाधिकारी बाराबंकी शशांक त्रिपाठी, सुल्तानपुर कुमार हर्ष, अंबेडकरनगर अनुपम शुक्ला एवं अमेठी संजय चौहान वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।

समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के अंतर्गत विभिन्न विभागों की रैंकिंग की समीक्षा की गई। मण्डलायुक्त ने कहा कि जिन विभागों की रैंकिंग अपेक्षित स्तर से नीचे है, उनके अधिकारी व्यक्तिगत रुचि लेकर योजनाओं की प्रगति में तेजी लाएं और रैंकिंग में सुधार सुनिश्चित करें। मण्डलायुक्त ने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों के प्रति नाराजगी जतायी तथा बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिये। मंडलायुक्त ने समीक्षा के दौरान सभी विभागों को निर्देशित किया कि पत्रावलियों का संचालन ई-ऑफिस के माध्यम से किया जाना सुनिश्चित किया जाए और ई-ऑफिस को प्रभावी ढंग से लागू करें। उन्होंने समाज कल्याण व पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की समीक्षा की सम्बंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये। उन्होंने महिला एवं बाल विकास के कार्यो में और सुधार करने के निर्देश दिये तथा सेतुओ के निर्माण में की समीक्षा में उन्होंने कहा कि आशिफबाग के पास ओवरब्रिज का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया तथा दो अन्य निर्माणाधीन ब्रिज को मार्च 2026 तक पूरा करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारी को दिये तथा अन्य जनपदों में बन रहे निर्माणाधीन ब्रिज की भी विस्तृत समीक्षा की।

इसे भी पढ़े  चोरी की भैंस के साथ तीन गिरफ्तार, पिकप व बाइक बरामद

उन्होंने 14 कोसी व पंचकोसी परिक्रमा मार्ग को फरवरी 2026 में पूरा करने को कहा तथा जिन जनपदों में कार्य की गति धीमी चल रही है उन जनपदों के अधिकारियों को निर्धारित समयावधि में पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने आई०जी०आर०एस० की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि लंबित शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें। मंडलायुक्त ने निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जो निर्माण कार्य 90 प्रतिशत पूर्ण है उनको शत-प्रतिशत पूर्ण करें और जो पूर्ण हो चुके हैं उनको हस्तगत करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन क्षेत्रों में कार्य पूर्ण हो चुका है वहां पर उससे संबंधित रखरखाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए जिससे आमजन को पेयजल की सुविधा प्राप्त हो सके।

बैठक के दौरान स्वास्थ्य, दुग्ध, पर्यटन, शिक्षा, कृषि, खाद्य रसद, उद्योग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, पशुपालन, मत्स्य आदि विभागों की योजनाओं पर विस्तृत समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिये तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि बैठक में पूर्ण तैयारी के साथ प्रतिभाग किया जाए। बैठक में अपर आयुक्त प्रशासन अजय कान्त सैनी द्वारा प्रमुख योजनाओं की प्रस्तुति दी गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या श्री कृष्ण कुमार सिंह सहित मंडल के सभी मुख्य विकास अधिकारीगण, पंचायती राज, समाज कल्याण, पशुपालन, सिंचाई, नलकूप, लोक निर्माण, सिंचाई, विद्युत, शिक्षा, आबकारी विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण एवं सम्बन्धित कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक के पूर्व राजस्व कार्यक्रमों की समीक्षा तथा बैठक के उपरांत मण्डलीय कानून व्यवस्था की समीक्षा की गयी।

इसे भी पढ़े  शक्ति प्रदर्शन में तब्दील रहा भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत

मंडलायुक्त ने की विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की समीक्षा

अयोध्या। मंडलायुक्त राजेश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देशित विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा हेतु महत्वपूर्ण बैठक अयोध्या मंडल के जिलाधिकारियों के साथ आयोजित की गई। बैठक में अयोध्या मंडल के सभी जिलाधिकारियों, उपजिलाधिकारियों, जिला निर्वाचन अधिकारियों तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। मंडलायुक्त ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में पारदर्शिता, सटीकता और समयबद्धता सुनिश्चित करने पर जोर देते हुए निर्देश दिए कि सभी बीएलओ निर्धारित समय सीमा के भीतर घर-घर सत्यापन कार्य पूरा करें।

उन्होंने पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने, प्रविष्टियों में सुधार करने तथा मृत/स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने की प्रक्रिया को गंभीरता से संचालित करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि सभी जिलों में नियंत्रण कक्ष स्थापित कर निगरानी तेज कर दी गई है। मंडलायुक्त ने नागरिकों से भी अपील की गई कि वे अपने नाम मतदाता सूची में अवश्य जाँचें और यदि किसी प्रकार की त्रुटि हो तो निर्धारित प्रपत्र के माध्यम से संशोधन/नामांकन हेतु आवेदन करें। मंडलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन की सुविधा हेतु विशेष शिविरों का आयोजन प्रभावी ढंग से किया जाए तथा जागरूकता गतिविधियों को गति दी जाए, जिससे अधिकतम योग्य मतदाता इस पुनरीक्षण अभियान का लाभ उठा सकें।

अंत में उन्होंने ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम की सभी गतिविधियां निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के अनुरूप समय से पूरी कराई जाएँ।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya