सोहावल। सोहावल तहसील क्षेत्र अंतर्गत समदा झील का सुन्दरीकरण अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा शुरू किया जा चुका है। लेकिन इस झील का सुन्दरी करण शुरू से ही विवादों के घेरे में रहा है। सुन्दरीकरण के नाम पर झील के मिट्टी प्राइवेट हाथों में बेच देना झील बगल स्थिति किसानों की जमीन पर अतिक्रमण करके उस कब्जा करना नए विवाद को जन्म दे रहा है।
ग्राम कोला के राशिद जमील सहित कई किसानों ने उप जिलाधिकारी अनुराग प्रसाद को प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि हम लोगो की संक्रमणीय भूमिधरी की जमीन को विकास प्राधिकरण द्वारा कब्जा करके उस पर खाईं बनायी जा रही है।
राशिद जमील ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनके दो गाटे झील के बगल जिसमें से एक गाटे पर खाई बना दी गई हैस दूसरे गाटे में खुदाई का कार्य चल रहा है।उन्होंने काम रूकवाकर तथा पुनः पैमाइश करवाने की मांग की है। इस बारे में पूछे जाने पर राजस्व निरीक्षक नरसिंह नारायण श्रीवास्तव ने बताया कि एक बार पैमाइश की जा चुकी हैसअगर किसी भी किसान को आपत्ति है तो दोबारा पैमाइश करा दी जायेगी।