– आधी रात मुठभेड़ के दौरान तीसरा बदमाश भाग निकला
अयोध्या। आधीरात हुई पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गोली लगी जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया जबकि तीसरा अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। इस बाबत एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कोतवाली बीकापुर पुलिस, एसओजी टीम वाहन जांच करने लगी। चौरे बाजार में चेकिंग के दौरान अचानक बदमाश भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा किया।
आगे निधियावां के पास बाग में बदमाशों ने फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों को गोली लगी। पुलिस पार्टी पर फायर करने वाले दोनों अन्तर्जनपदीय बदमाश गिर गए।जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। घटना मे प्रयुक्त पिस्टल, तमंचा, कारतूस व मोटरसाइकिल बरामद हुई है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना नाम विजय बरवार निवासी छपवा थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा व दिनेश बरवार निवासी दूल्हापुर बनकट थाना धानेपुर जनपद गोण्डा बताया। भोर करीब पौने तीन बजे हुई मुठभेड़ में आरक्षी मुकेश कुमार भी गोली लगने घायल हुआ है। अभियुक्त विजय बरवार को दोनो पैरो मे, दिनेश बरवार के बाये पैर मे गोली लगी है जबकि आरक्षी मुकेश कुमार के बाये हाथ के पंजे पर गोली लगी है।
दोनों अभियुक्तों से 32 बोर का देसी अवैध पिस्टल व 315 बोर का अवैध तमंचा, कारतूस व खोखा बरामद हुआ है। इस सम्बन्ध मे स्थानीय थाने में केस दर्ज किया गया है। दोनों हिस्ट्रीशीटर हैं। बलरामपुर समेत कई थानों में इनके खिलाफ केस दर्ज है। गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक श्याम सुन्दर पाण्डेय कोतवाली बीकापुर के अलावा एसआई वीर सिह, राहुल पाण्डेय व बीकापुर पुलिस टीम, स्वाट टीम प्रभारी रतन कुमार शर्मा व स्वाट टीम शामिल रही।