इनेबल सुपर 60+ के तीसरे सत्र की शुरुआत

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-तकनीकी ज्ञान की गंगा बहाने को जीबीटीसी ट्रस्ट का मोबाईल वितरण कार्यक्रम संपन्न

अयोध्या। कोरोना काल से गरीब तबके के वंचित बच्चों में आए लर्निंग गैप को भरने के लिए मलेशिया की किरण दीप संधू व नोएडा के देवेश मोहन द्वारा शुरू की गई पहल जीबीटीसी ने आज अपने कार्यक्रम प्रोजेक्ट इनेबल सुपर 60+ के तीसरे सत्र की शुरुआत की. जिसमें 07 मई को आयोजित बेसलाइन परीक्षा से चयनित होकर आए 62 मेधावी बच्चों को नवोदय विद्यालय, विद्याज्ञान स्कूल, राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय व अटल आवासीय विद्यालयो में चयन हेतु एक वर्ष तक लगातार आनलाईन कक्षाएं उपलब्ध कराई जायेगी।

बेसलाईन परीक्षा कुल दो चरणों मे आयोजित हुई जिसमे 60 नंबरों की लिखित परीक्षा व 40 नंबर के साक्षात्कार सत्र का आयोजन किया गया। 283 छात्रा – छात्राओं में से कुल 62 मेधावी छात्र – छात्राओं का चयन किया गया जिन्हें आज भव्य समारोह में अयोध्य के नवनिर्वाचित मेयर गिरीशपति त्रिपाठी जी के प्रतिनिधि के हाथो से एंड्रॉयड मोबाईल व पुस्तक सेट प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर नवनिर्वाचित मेयर गिरीशपति त्रिपाठी के प्रतिनिधि के तौर पर श्रीमती राज लक्ष्मी त्रिपाठी विशिष्ट अतिथियों के रूप में प्राचार्य यश विद्या मंदिर सरिता त्रिपाठी, डी सी प्रशिक्षण आदर्श सिंह , डी सी कम्युनिटी नमन राज, प्राचार्य साकेत महाविद्यालय डॉ अभय सिंह जी , साकेत महाविद्यालय राजनीति शास्त्र के पूर्व विभागाध्यक्ष रामकृष्ण जायसवाल उप प्राचार्य यश विद्या मंदिर गिरीश चंद्र जी, वाणिज्य विभाग साकेत महाविद्यालय से अशोक मिश्रा, जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान के करुणा शंकर तिवारी मंच पर आसीन रहे।

संस्था की मीडिया प्रभारी अपर्णा द्विवेदी ने बताया कि पिछ्ले सत्र 2022-23 में जी बी टी सी ट्रस्ट द्वारा कुल 107 छात्रों को एंड्रॉयड मोबाईल व पुस्तके उपलब्ध कराई गयी थी जिसमे गोण्डा, अंबेडकरनगर और प्रयागराज से भी बच्चे जुड़े थे । विगत वर्ष कुल 2200 घण्टो की आनलाइन कक्षाओं का संचालन हुआ 180 ऑनलाइन असेसमेंट टेस्ट आयोजित किए गए जिसमे बेसिक शिक्षा विभाग के स्वप्रेरित कर्मठ शिक्षको का बहुमूल्य योगदान रहा जो कि विद्यालय अवधि से लौटने के उपरान्त भी ऑनलाइन जुड़ कर इन बच्चो को पढ़ा रहे है,

इसे भी पढ़े  किसान के बेटे ने यूपी में दूसरा स्थान प्राप्त कर किया नाम रोशन

कार्यक्रम में प्रोजेक्ट डायरेक्टर सौमित्र दूबे, प्रोजेक्ट लीडर अनामिका मिश्रा, प्रोजेक्ट लीडर पंकज आर्या, जिला समन्वयक -निवेदिता उपाध्याय, निधि महेन्द्र, सत्येन्द्र गुप्ता, संतोष गुप्ता, संपूर्णा सिंह, मीडिया प्रभारी अपर्णा दिवेदी मंच संचालक सर्वेश तिवारी व कर्मठ मेंटर्स , अंकिता बारी, करिश्मा, संजय पाण्डेय, प्रज्ञा पाण्डेय, विवेक प्रताप, आदर्श तिवारी, अनूप मल्होत्रा, विद्या यादव, नीलम मध्यान, महेंद्र अग्रवाल, आशुतोष सिंह, शालिनी राज पाल, प्रेम प्रकाश, आनन्द वर्मा, सभी 62 बच्चों के अभिभावक, उनके विद्यालयों से एक-एक अध्यापक वा नगर के बहुत से प्रतिष्ठित वा शिक्षा जगत से जुड़ी बहुत सी हस्तियां उपस्थित रही।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya