प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन पर ज्यादा बल देने की आवश्यकता: डा. सुधीर शुक्ला
मिल्कीपुर। नरेंद्र देव कृषि विद्यालय के नवागत निदेशक शोध डा. सुधीर शुक्ला ने अपने पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया उन्होंने विश्वविद्यालय स्थित कई प्रक्षेत्रों का भ्रमण कर जानकारी ली। डा. शुक्ला अपनी प्राथमिकताओं में सबसे पहले पूर्वी उत्तर प्रदेश के 26 जिलों में उत्पादकता बढ़ाने पर बल दिया साथ ही साथ ऊसर व जलभराव वाले जिलों में अच्छी किस्म की वैरायटी पर शोध करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की।
पत्रकारों से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन पर ज्यादा बल देने की आवश्यकता है, नवीनतम प्रजातियों के बीजों को विकसित करते हुए विश्वविद्यालय के माध्यम से उसे किसानों तक पहुंचाना अपने आप में महत्वपूर्ण होगा इसके अलावा भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा सभी योजनाओं पर शत प्रतिशत काम किया जाएगाद्य शोध छात्रों के शोध कार्य को ऑनलाइन किया जाएगा ताकि घर बैठे किसान इसकी जानकारी ले सकें।