Breaking News

जनपद में वैक्सीनेशन, सैम्पलिंग, कांटेक्ट ट्रैसिंग पर जोर

-जिलाधिकारी ने चिकित्सकों एवं अधिकारियों को दिए निर्देश

अयोध्या। कोरोना महामारी पर नियंत्रण के लिए डीएम ने जनपद में वैक्सीनेशन, सैम्पलिंग, कांटेक्ट ट्रैसिंग पर विशेष जोर दिया है। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा बृहस्पतिवार को इंटीग्रेटेड कमांड एंव कंट्रोल सेंटर में कोविड-19 के प्रसार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।

जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय (पुरुष), जिला महिला चिकित्सालय, श्री राम चिकित्सालय अयोध्या व राजर्षि दशरथ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय दर्शन नगर में संचालित किए जा रहे टेली मेडिसिन व्यवस्था के सुचारू संचालन के निर्देश दिए। साथ ही घर पर उपचार ले रहे समस्त रोगियों को मेडिसिन किट उपलब्ध कराने की स्थिति, निगरानी टीम द्वारा संक्रमित व्यक्तियों के सीधे संपर्क आने वाले लोगों की पहचान कर कोविड जांच कराने की स्थिति, वैक्सीनेशन की स्थिति की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ घनश्याम सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

ओपीडी बन्द फिर भी घर बैठे चिकित्सकों से ले सकते हैं सलाह

-जनपद के सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं बन्द होने के बाद भी आपको निदान मिलेगा। आप घर बैठे अपने फोन पर जिले के कुछ प्रतिष्ठित प्राइवेट चिकित्सकों से बीमारी बताकर दवा के विषय में जानकारी ले सकते हैं।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के कुछ प्रमुख चिकित्सक फोन पर आपको दवा बताएंगे। निर्धारित समय पर चिकित्सकों को फोन कर दवा के बारे में जानकारी ली जा सकती है। इसके लिए डॉक्टरों के नम्बर जारी किए गए हैं। सर्जन डॉ. हरिओम यादव को दोपहर दो बजे से चार बजे तक फोन नम्बर 9415211285, वरिष्ठ आर्थो सर्जन डॉ. एसएम द्विवेदी को दो से चार बजे के बीच फोन नम्बर 9415039842, नेत्र सर्जन डॉ. संजय पाण्डेय को दो बजे से चार बजे के बीच फोन नम्बर 7408933745, डॉ. अफरोज खान एमडी को दो बजे से चार बजे के बीच फोन नम्बर 9415047904, बाल रोग विशेषज्ञ डा. महेश सुरतानी को दो बजे से चार बजे के बीच फोन नम्बर 9415048439 पर परामर्श ले सकते हैं। इनके अलावा बाल रोग विशेषज्ञ डा. केएन कौशल दो बजे से चार बजे के मध्य फोन नम्बर 9415077055, कार्डियोलॉजिस्ट डा. अरुण कुमार जायसवाल 9415076781, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मंजूषा पाण्डेय तीन बजे से पांच बजे फोन नम्बर 9005184872, डा. मुकेश गौतम एमडी दो बजे से चार बजे के बीच फोन नम्बर 9532805234 तथा हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. आरके बनौधा अपरान्ह दो बजे से चार बजे के मध्य 9453218568 पर फोन से दवाओं के विषय मे जानकारी ली जा सकती है। वहीं डेंटल सर्जन डा. मेंहदी दोपहर दो बजे से चार बजे के मध्य फोन नम्बर 9336034482 पर फोन कर दवाओं की जानकारी ली जा सकती है।

Leave your vote

इसे भी पढ़े  दुनिया की सबसे आध्यात्मिक व सुंदरतम नगरी के रूप में स्थापित होगी अयोध्या : सीएम योगी

About Next Khabar Team

Check Also

पूर्व सांसद मित्रसेन यादव की मनाई गई 9वीं पुण्यतिथि

-सम्मानित किए गए उनके संस्थापित विद्यालय के एक दर्जन मेधावी छात्र अयोध्या। पूर्व सांसद मित्रसेन …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.