अयोध्या। एसएसपी द्वारा अपराध नियंत्रण व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर विजयपाल सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर अरविन्द कुमार के पर्यवेक्षण में उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता मय हमराह थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या द्वारा मु0अ0सं0 916/19 धारा 409/419/420/467/468/471 भादवि थाना कोतवाली नगर,से सम्बन्धित वाँछितअभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। नितीश कुमार श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर के नेतृत्व में गठित टीम उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता व कां0 पंकज यादव द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर सोसाइटी कार्यालय कुंज कुटीर हाइडिल कालोनी सिविल लाइन से कूटरचित रसाद द्वारा धन का गबन करने वाला वाँछित अभियुक्त इन्द्र प्रकाश चौबे पुत्र शिवकुमार चौबे निवासी कंचनपुरी कालोनी निकट प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र थाना सरोजनी नगर जनपद लखनऊ सम्बन्धित मु0अ0सं0 916/19 धारा 409/419/420/467/468/471 भादवि को सोसाइटी कार्यालय के पास कुंज कुटीर हाइडिल कालोनी सिविल लाइन से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad AyodhyaPolice कूटरचित रसीद से धन का गबन करने वाला गिरफ्तार
Check Also
श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद से 98 करोड़ की 23 परियोजनाओं की मिली स्वीकृति
मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में हुई नियोजन एवं विकास समिति की बैठक अयोध्या। श्री अयोध्या जी …