रालोद ने बीकापुर के बीरमपुर में लगायी चौपाल
फैजाबाद। राष्ट्रीय लोकदल जिला अध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल ने मंगलवार को बीकापुर विधानसभा के ग्राम वीरमपुर में पोल खोल धावा बोल कार्यक्रम में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने बिजली दर में दोगुनी से अधिक वृद्धि कर किसानों का कमर तोड़ने का काम किया है चुनाव के समय जनता से किए गए किसी वादे को सरकार पूरा नहीं कर पा रही है इस सरकार में कानून व्यवस्था बद से बदत्तर होती जा रही है जब जेल में कैदी की हत्या हो रही है तो गांव गरीब जनता कैसे सुरक्षित रह सकती है देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री लंबी लंबी बातें कर विकास करने का पुल बांधते घूम रहे हैं जमीनी हकीकत यह है कि जनता परेशान है अभी तक ना तो किसानों का ऋण माफ हुआ न ही गन्ना किसानों का बकाया भुगतान मिल पा रहा है बिजली सप्लाई बद से बदतर है मात्र 8 से 10 घंटे सप्लाई मिल रही है वह भी लगातार कटौती के बाद।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सियाराम वर्मा व संचालन राम दुलारे रावत ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय लोकदल के जिला महासचिव अवधेश रावत ,युवा रालोद जिला अध्यक्ष रामशंकर वर्मा मसौधा अध्यक्ष देवी शरण वर्मा, नेतराम वर्मा, जगन्नाथ पटेल ,शिवलाल कोरी, इंदर रावत ,संतराम रावत , दान बहादुर पटेल, श्रीराम पटेल, रंजीत कुमार ,राजेश कुमार वर्मा, कबूतरा ,दुखना ,देव मती , रामावती ,आदि लोग उपस्थित रहे।