-नगर पंचायत कुमारगंज जमा किया 24 हजार का समन शुल्क
मिल्कीपुर। नवसृजित नगर पंचायत कुमारगंज के कार्यालय में विद्युत चोरी के मामले ने तूल पकड़ लिया है। विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने नगर पंचायत कुमारगंज के अधिशासी अधिकारी के खिलाफ जारी समन शुल्क जमा करवाते हुए भारी भरकम जुर्माना भी ठोक दिया है इसके अलावा कार्यालय में अनाधिकृत रूप से जोड़ी गई विद्युत लाइन को भी विक्षेदित करवा दिया है।
बताते चलें कि नगर पंचायत कुमारगंज के कार्यालय में बीते बृहस्पतिवार को विद्युत विभाग अवर अभियंता आनंद प्रकाश में जबरदस्त विद्युत चोरी पकड़ी थी बिना कनेक्शन के अवैध कनेक्शन जोड़ कर विद्युत उपभोग करने के मामले में अवर अभियंता ने 24 हजार का शमन शुल्क भी जारी करते हुए 24 घंटे के अंदर समन शुल्क जमा किए जाने की मोहलत दी थी हालांकि नगर पंचायत कुमारगंज की ओर से समन शुल्क को शुक्रवार को जमा करा दिया गया है।
अवर अभियंता आनंद प्रकाश ने बताया कि 5 लाख से अधिक रूपए का जुर्माना भी नगर पंचायत कुमारगंज के ऊपर निर्धारित किया गया है उनके द्वारा जुर्माना जमा किए जाने के बाद ही कार्यालय को नया विद्युत कनेक्शन दिए जाने की प्रक्रिया अमल में लाई जा सकेगी।