रुदौली। विद्युत विभाग रुदौली के कर्मचारियों की उदासीनता कहे या फिर लापरवाही की प्राथमिक विद्यालय कुढ़ा सादात प्रांगड़ में जमीन से महज तीन से चार फिट की ऊँचाई पर विद्युत केबिल टूट कर लटक रही है । सूचना के बाद भी जिम्मेदारों को लटक रही केबिल को ठीक करने में बरती जा रही लापरवाही किसी दिन विभाग व गांव वालों पर भारी पड़ सकती है। बताते चले कि लगभग एक पखवारे से प्राथमिक विद्यालय कुढ़ा सादात की केबिल टूट कर विद्यालय में ही लटक रही है। जमीन से इसकी ऊंचाई मात्र तीन से चार फीट रह गई है, विद्यालय के बच्चों व अध्यापक उसी प्रांगड़ में टूटी हुई केबिल अगल बगल से निकलते है जिससे हादसे की आशंका बनी हुई है। प्रधानाध्यापक कीर्ति श्रीवास्तव ने बताया कि विद्युत विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई है लेकिन अभी तक कोई नही आया ।उधर इस बाबत एसडीओ विद्युत आर के सिंह ने बताया कि सूचना की जानकारी हमे नही है फिर भी दिखवा लेते है।
विद्युत विभाग की लापरवाही पड़ सकती है भारी
5
previous post