अयोध्या । नया घाट डाक बंगले पर आयोजित बैठक में अयोध्या महानगर के संगठनात्मक चुनाव की तिथियों निर्धारित कर दी गई है। महानगर के चारों मण्डलों में चुनाव प्रक्रिया 13 अक्टूबर को प्रारम्भ होगी। यदि आवश्यकता हुई तो 14 तारिख को मतदान होगा।
महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि 13 अक्टूबर को चारों मण्डलों की चुनाव प्रक्रिया 11 बजे से प्रराम्भ होगी। 11 बजे से 1 बजे तक नामांकन 1 से 2 बजे तक विश्राम 2 से 4 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच व 4 से 6 बजे तक नाम वापसी की जा सकेगी। करियप्पा नगर की चुनाव प्रक्रिया प्रेस क्लब देवकाली मंडल की शशि गैस सर्विस अयोध्या मंडल की कनक महल तथा पूरा, रामनगर मण्डल की चुनाव प्रक्रिसर चन्द्रपाल शिक्षण संस्थान राजेपुर में सम्पन्न करवाई जायेगी। चुनाव की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। 61 सदस्सीय मण्डल समितियां बन चुकी है। चुनाव सामाग्रियां सभी सम्बंधितों को वितरित कर दी गई है। बैठक के बाद मंडल अध्यक्षों के चुनाव में आम सहमति बनाने के लिए जिला चुनाव अधिकारी अष्टभुजा शुक्ला ने सभी जनप्रतिनिधियों से वार्ता की । सांसद, विधायक व महापौर से वार्ता कर आमसहमति बनाने के लिए कहा गया। जिससे आमसहमति के आधार पर मंडल अध्यक्षों को चुना जाय। बैठक में चुनाव अधिकारी अष्टभुजा शुक्ला सहप्रभारी सरोज कुमारी महानगर चुनाव प्रभारी शिवनायक वर्मा, मंडल चुनाव अधिकारी राकेश पटेल, रामबाबू द्विवेदी, संतोष सिंह, मण्डल अध्यक्ष विनोद गुप्ता, विनोद श्रीवास्तव, हरभजन गौड़, आलोक द्विवेदी, शैलेन्द्र कोरी, तिलकराम मौर्या, अरविन्द सिंह आदि मौजूद रहे।
3