-राजेन्द्र तिवारी अध्यक्ष व डीके तिवारी चुने गये महामंत्री
अयोध्या । यू पी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) अयोध्या इकाई का चुनाव सहादत गंज स्थित एक होटल के सभागार में संगठन के प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रदीप श्रीवास्तव की देखरेख में सम्पन्न हुआ। राजेंद्र तिवारी ने संगठन के वर्ष 2020 की गतिविधियों पर प्रकाश डाला तथा पत्रकार हित मे संगठन में सभी के सहयोग की अपेक्षा किया। डी के तिवारी ने उपजा संगठन के सम्बन्ध में बोलते हुए कहा कि उपजा अन्तर्राष्ट्रीय संगठन आई एफ जे की इकाई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी के नेतृत्व व प्रान्तीय अध्यक्ष रतन दीक्षित के दिशा निर्देश में अयोध्या इकाई पत्रकारों के लिए निरन्तर कार्य कर रही है। जनपद के वरिष्ठ पत्रकारों का भी हम लोगों को सहयोग सानिध्य व आशीर्वाद प्राप्त हुआ है जिनके संरक्षकत्व में हम आगे बढ़ते ही रहेंगे। चुनाव कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए संगठन के संरक्षक महेंद्र त्रिपाठी ने एकबार फिर अध्यक्ष पद के लिए राजेंद्र तिवारी का नाम प्रस्तावित किया जिसका उपस्थित सभी सदस्यों ने हाथ उठाकर समर्थन और अनुमोदन किया। वहीं महामंत्री के पद पुनः डीके तिवारी का प्रस्ताव जयप्रकाश गुप्ता ने किया जिस पर भी सभी लोगों ने अपनी सहमति व्यक्त किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर जयप्रकाश गुप्ता, डॉ आनंद गोपाल सिंह, नरेंद्र नारायण पांडे ,उपाध्यक्ष पद पर अजय श्रीवास्तव,अशोक तिवारी,बिस्मिल्लाह खान,अवधेश मिश्र,अनिल मिश्र राकेश वैद,संगठन मंत्री के पद पर रवि मौर्य,मो तुफैल,विवेकानन्द पांडेय,पवन पांडेय,राकेश तिवारी,ओम प्रकाश श्रीवास्तव,आशुतोष सिंह,रामेन्द्र चतुर्वेदी, सचिव के पद पर जगदम्बा श्रीवास्तव,कोषाध्यक्ष के पद पर धर्मेन्द्र चौरसिया मीडिया प्रभारी राजेन्द्र दूबे तथा जिला कार्यसमिति में आदर्श मिश्रा,नौशाद आलम,बजरंगी साहू,मीसम खान,उदयन राजेश सिंह नितिन मिश्रा का चुनाव किया गया। राजेन्द्र सोनी,सम्राट अशोक मौर्य,कृपा शंकर तिवारी एवं पंकज श्रीवास्तव को विशेष आमन्त्रित सदस्य बनाया गया। संरक्षक के रुप मे वरिष्ठ पत्रकार रमा शरण अवस्थी एवं के बी शुक्ला का आशीर्वाद संगठन को प्राप्त हुआ। कार्यकर्म में साजिद हुसैन , वेद चौरसिया ,विनय गुप्ता,विजय पाठक,दिनेश ,ऋषभ ,मो हुसैन,अमित कुमार,शंकर,स्कन्द दास,आर पी पान्डेय , चन्द्रधर , विवेक , सुधाकर , प्रभाकर , राम केर सिंह , राकेश यादव , मनोज तिवारी , ओम प्रकाश वर्मा , ओंकार मिश्र , सुरजीत वर्मा,सुशील सिंह , अंजनी कुमार, रवि कान्त , वरुण कुमार भानु प्रताप सहित कई पत्रकार उपस्थित रहे।