कुएं में गिरकर वृद्ध महिला की मौत

by Next Khabar Team
1 minutes read
A+A-
Reset
बीकापुर। घर से निकली 80 वर्षीय वृद्ध विधवा महिला की गांव के समीप कुएं में गिरकर मौत हो गई।देर शाम बृद्धा की लाश कुऐं में पायी गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की सहमति से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।
         प्राप्त जानकारी के अनुसार बीकापुर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत ग्राम सभा मुमारिज नगर निवासनी रजना देवी मौर्य 80 पत्नी स्व सुखदेव मौर्य गुरुवार सुबह घर से निकली किन्तु काफी समय तक घर वापस ना लौटने पर परिजनों द्वारा बृद्धा की काफी खोजबीन की गई।किन्तु कोई सुराग नहीं लग सका। देर शाम गांव के बाहर खेल रहे बच्चों ने कुऐं में लाश देखी तो ग्रामीणों को सूचना दी गई।सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने कुऐं में उतर कर देखा तो लापता बृद्धा की लाश पायी गई।जिसकी परिजनों को सूचना दी। परिजनों व ग्रामीणों द्वारा लाश को निकल कर यूपी 100 तथा कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई।
घटना की सूचना मिलते घटनास्थल पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया तथा परिजनों कि तहरीर पर शव का पंचनामा करवाते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  इस बाबत क्षेत्रीय दरोगा विवेक कुमार राय ने बताया कि घटना के संबंध में परिजनों द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई। जिसके आधार पर शव का पंचनामा करवा कर  पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
इसे भी पढ़े  एमएससी परीक्षा में सचलदल ने एक परीक्षार्थी को नकल करते धरा

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya