अयोध्या। रविवार की सुबह करीब 8 बजे अयोध्या के राम घाट रेलवें स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची रेलवें पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक की जेब से निकली भांग की गोलियां मिली है। फिलहाल शव की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है। पुलिस शव की शिनाख्त के लिए कराने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने बताया कि घटना सुबह करीब 8 बजे की बताई जा रही उस समय बस्ती से इलाहाबाद तक जाने वाली ट्रेन मनोहर संगम एक्प्रेस यहां से गुजरती है जिससे माना जा रहा है कि मृतक नशे की हालत में वह रेलवें लाइन पर चल रहा था उसी समय ट्रेन गुजरी होगी जसकी चपेट में आने से घटना हो गई।
ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत
7
previous post