-गांव में हंगामे के बाद पुलिस फोर्स तैनात
अयोध्या। जनपद के हैदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम जजवारा में बुजुर्ग की गंडासे से हमला करके हत्या कर दी गई। सूचना पर पुलिस पहुंची और जांच-पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम हैदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम जजवारा गांव निवासी 70 वर्षीय मंगलदास अपने खेत से घर लौट रहे थे। जैसे ही घर के करीब पहुंच तभी वहां घात लगाए बैठे कुछ लोगों ने उनकी साइकिल रोक ली और गिरा दिया। साइकिल से गिरते ही बुजुर्ग के सिर, चेहरे और गले, पैर में कई प्रहार गंडासे से कर दिया। चीखने चिल्लाने पर जब तक ग्रामीण पहुंचे तब तक बुजुर्ग की मौत हो गई।
घटना के बाद से हत्या करने वाले सभी आरोपी भाग गए। इस दौरान ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची थाना हैदरगंज पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की। घटना की जानकारी मिलने के बाद सीओ बीकापुर पीयूष भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। करीब 2 घंटे के बाद लोगों को समझाया। फोरेंसिक टीम की जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।प्रभारी निरीक्षक अरशद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम को भेजते हुए गांव में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।
मृतक के परिजनों की ओर से अभी तहरी नहीं मिली है फिलहाल आरोपियों की धर पकड़ के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है जल्दी पकड़ कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आरोपियों के घर पर कोई मौजूद नहीं है।