कैंट रेलवे स्टेशन पर साबरमती से उतरने के दौरान हादसा
अयोध्या। शनिवार की सुबह अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के दौरान हादसा हो गया। अचानक ट्रेन के चलने से एक बुजुर्ग यात्री प्लेटफार्म और बोगी के बीच आकर ट्रैक किनारे गिर पड़ा। मामले में तत्काल उसको एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया गया, जहां इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने परीक्षण के बाद बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराया है।
बताया गया कि पड़ोसी जनपद बस्ती के नगर थाना क्षेत्र स्थित निरंजनपुर गांव निवासी सतीराम यादव गुजरात प्रांत के बड़ोदरा में प्राइवेट नौकरी करते हैं। इधर एक-डेढ़ साल से उनके बुजुर्ग पिता 70 वर्षीय रामलौट यादव पुत्र स्व. रामटहल भी उन्हीं के साथ बड़ोदरा में रह रहे थे। दोनों गुजरात से वापस घर जा रहे थे। सतीराम का कहना है कि सुबह लगभग 5 बजे साबरमती एक्सप्रेस टेकृन अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-2 पर पहुंची तो वह सामान बटोरकर पिता के साथ नीचे उतरने लगे। पहले वह नीचे उतरे और सामान प्लेटफार्म पर रखा तथा सहारा देकर बुजुर्ग पिता को उतारने लगे। इसी बीच एक्सप्रेस टेकृन चल दी और उनके पिता प्लेटफार्म और बोगी के बीच आकर नीचे ट्रैक किनारे गिर पड़े। हल्ला-गुहार आसपास के लोग तथा जीआरपी कर्मी पहुंचे और एंबुलेंस की मदद से घायल पिता को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जिला अस्पताल प्रशासन का कहना है कि सुबह 5ः45 बजे रामलौट यादव को घायलावस्था में जिला अस्पताल लाया गया तो इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने परीक्षण किया तो पता चला कि बुजुर्ग की मौत हो चुकी है। शव को मोर्चरी में रखवा पोस्टपार्टम के लिए मेमो पुलिस को भेजवाया गया है। राजकीय रेलवे थाना प्रभारी सूर्य प्रताप शुक्ला ने बताया कि ट्रेन से नीचे उतरने के दौरान बुजुर्ग हादसे का शिकार हो गया। तत्काल उसका उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजवाया गया लेकिन जान नहीं बच सकी।