अयोध्या। जनपद के खंडासा थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह एक बुजुर्ग की ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर मौत हो गई। घटना के समय वह बाजार से सामान लेकर घर लौट रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। बताया गया कि खण्डासा थाना क्षेत्र के पूरे खुशियाल अटेसर निवासी 65 वर्षीय राम अवध पुत्र रामराज शनिवार की सुबह घरेलू सामान की खरीदारी के लिए साइकिल से अमानीगंज बाजार गया था। बाजार स्थित बैंक शाखा से उसने अपने खाता से 15 सो रुपए निकाला और सामान की खरीददारी की तथा इसके बाद वह अपनी साइकिल से वापस घर जा रहा था।इसी दौरान बाजार के पूर्वी छोर पर रुदौली की तरफ से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी। हादसे में साइकिल सवार अधेर ट्रैक्टर ट्राली के नीचे आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। माजरा देख रहे आसपास के लोग दौड़े और मामले की खबर पुलिस को दी तथा गंभीर घायल बुजुर्ग को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर कोमल प्रसाद मिश्र ने बताया कि मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। दुर्घटना करने वाले वाहन को पुलिस ने कब्जे में लिया है। शिकायत के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई के लिए इलाकाई पुलिस को निर्देश दिया गया है।
3