रूदौली। मवई थाना के उमापुर गाँव मे भैंस के हमले में एक बुजुर्ग की मौत हो गयी। जिससे पूरे गाँव में कोहराम मच गया। जानकारी के मुताबिक मवई थानाक्षेत्र के उमापुर गाँव में रविवार की सुबह गांव के निवासी सन्तराम लगभग 80 वर्ष पर पड़ोसी की ही भैंस ने हमला कर दिया। जिससे उन्हें गम्भीर चोटे आ गई। परिजन उन्हें अमेठी जिले के निजी अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान सोमवार की सुबह बुजुर्ग की मौत हो गई।
भैंस के हमले से बुजुर्ग की मौत
4
previous post