धीरज कनौजिया अध्यक्ष, व मंत्री बने गंगाराम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष कुमार, आडिटर अनमोल श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष पद पर दिशा मिश्रा का चयन
अयोध्या। यूपी एजूकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफिर्सस एसोसिएशन का द्विवार्षिक अधिवेशन मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक के सभगार में मुख्य जिला विद्यालय निरीक्षक आर.बी. एस चैहान की देखरेख में सम्पन्न हो गया। जिसमें कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा सर्व सम्मति से अध्यक्ष पद पर धीरज कुमार कनौजिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर आशीष कुमार, मंत्री पद पर गंगाराम, आडिटर पद पर अनमोल श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष पद पर दिशा मिश्रा का चयन किया गया। चुनाव अधिकारी उदयपाल सिंह, सेवानिवृत्त अध्यापक एवं प्रवेक्षक अजय कुमार शुक्ला रहे। मुख्य अतिथि ने चयनित सभी पदाधिकारियों को शुभकामना देते हुए अपने स्तर से कार्यालयी कार्य में हर सम्भव सहयोग करने का आश्वासन दिया। अधिवेशन में लगभग 100 कर्मचारी उपस्थित रहे जिमसें मसरूर आलम, सूर्यभान सिंह, हरिकिशन श्रीवास्तव, विद्याधर पाण्डेय, अनुराग खरे का सहयोग सराहनीय रहा। अधिवेशन का संचालन आलोक मिश्र द्वारा किया गया।