Breaking News

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद-उल-अजहा, एक दूसरे के गले मिलकर दी मुबारकबाद

-चाक चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था, लगातार गश्त पर रहे पुलिस अफसर

अयोध्या। ईद-उल-अजहा (बकरीद) त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में हर्षोल्लास के बीच सोमवार को सम्पन्न हो गया। इससे पहले ईद उल अजहा की नमाज अदा की गई। चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था और लगातार गश्त पर पुलिस अफसर जायजा लेते रहे। सिविल लाइन ईदगाह समेत शहर के 47 मस्जिदों में सकुशल नमाज संपन्न हुई।

 

ग्रामीण क्षेत्र के मस्जिदों में भी ईद की नमाज पढ़ी गई। शहर के पेश इमाम मौलाना समसुल कादरी ने प्रचंड गर्मी में लोगों के सलामती व चैन की दुआ मांगी। नवनिर्वाचित सांसद अवधेश प्रसाद व पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडे ने ईदगाह पहुंचकर मुस्लिम भाइयों को ईद उल अजहा की बधाई दी। आईजी प्रवीण कुमार, डीएम नीतीश कुमार एसएसपी राजकरण नैय्यर व अन्य अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे।

नमाज़ियों ने मुल्क के अमन-चैन के लिए दुआएं मांगी

मिल्कीपुर क्षेत्र में ईद उल अजहा का त्यौहार हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। ग्राम पंचायत खिहारन, मेहदौना, मीठेगांव,खजुरी मिर्जापुर,सारी,अरमारूपीपुर, शाहगंज आदि स्थानों पर अकीदत के साथ बकरीद की नमाज अदा की गई। खिहारन ईदगाह में पेश इमाम मौलाना हिदायतुल्लाह कादरी ने मुसलमानों को नमाज पढ़ाई और सभी को मिलजुल कर त्यौहार मनाने व भाईचारा कायम रखने की दुआ मांगी। यहां आस-पास के गांव करमडांडा,बारुन बाजार, देवरिया, पटखौली आदि स्थानों के मुसलमानों ने बकरीद की नमाज अदा किया।नमाज के बाद मदरसा दारुल उलूम राजा ए मुस्तफा खिहारन में ईद मिलन समारोह का आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में हिंदू-मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दिया।यहां प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान अजीत मौर्य,पूर्व प्रधान राजकुमार यादव,मौलाना असलम रजा,रवीउल्लाह खान,कमाल अहमद खान,नौशाद खान,महताब खान,राजेंद्र शर्मा,नूर मोहम्मद खान, कमर खान,मोहम्मद अकरम,इंद्रजीत बीडीसी,शमशाद खान,फिरोज खान समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

शाहगंज बाजार के शाही ईदगाह पर मौलाना मो उस्मान ने ईद उल अज़हा की नमाज पढ़ाई और देश में अमन चैन कायम रखने व मुल्क के तरक्की की दुआ मांगी।यहां आयोजित ईद मिलन समारोह में प्रमुख रूप से सपा जिला महासचिव बख्तियार खान,मौलाना कारी रकीमुद्दीन,मो आफाक खान,अनवर अली,मुख्तार खान,मो साबिर,मो फिरोज,तौसीफ अहमद,मो अफजाल,मुसीबत अली,मो सलीम खान,मो अहमद खान,मो इदरीस देसाई,मेराज अहमद,अकबर अली,मो अतीक,मो गुफरान,मो इसरार,मो अनीस,अख्तर अंसारी,मो मुबीन,साकिर अली,नफीस खान,मो यूसुफ, परवेज अहमद,सिराज अहमद,वाजिद अली,मो जाहिद,मो वारिस समेत सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।इन ईदगाहों पर बकरीद की नमाज को सकुशल संपन्न कराने के लिए एसडीएम मिल्कीपुर राजीव रतन सिंह,पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक इनायतनगर अभिमन्यु शुक्ल दलबल के साथ मौजूद रहे।

रूदौली क्षेत्र में ईद उल अज़हा की नमाज में नमाज़ियों ने मुल्क के अमन-चैन के लिए दुआएं मांगी। क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से ईद उल अज़हा का त्योहार मनाया गया। नगर व ग्रामीण भर की मस्जिद व ईदगाह पर हजारों की संख्या में ईद उल अज़हा की नमाज़ अदा की गई। नमाज के बाद एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। जिसके बाद कुर्बानी देने का सिलसिला शुरू हुआ। जो अगले तीन दिन तक चलेगा। मस्जिद व ईदगाह पर सुरक्षा व्यवस्था के तगड़े इंतजाम रहे। एसडीएम अंशिका दीक्षित सीओ आशीष निगम मस्जिद व ईदगाह व क्षेत्र का जायजा लेते रहे।

Leave your vote

इसे भी पढ़े  दीपांशी,अशिता ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीती ट्रॉफी

About Next Khabar Team

Check Also

सूर्य नारायण सिंह अध्यक्ष व गिरीश चन्द्र त्रिपाठी चुने गये मंत्री

-फैजाबाद-अयोध्या बार एसोसिएशन चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न अयोध्या। फैजाबाद बार एसोसिएशन के प्रतिष्ठापूर्ण अध्यक्ष …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.