-नमाज के बाद मुस्लिम भाइयों ने गले मिलकर एक दूसरे को दी मुबारकबाद
अयोध्या। जनपद के ईदगाहों व मस्जिदों में सकुशल ईद की नमाज अदा की गई। कड़ी सुरक्षा के बीच ईद की नमाज सकुशल संपन्न हुई। सिविल लाइन ईदगाह में जगह कम होने के कारण बाहर भी ईद की नमाज पढ़ी गयी। नमाज के बाद मुस्लिम भाइयों ने गले मिलकर एक दूसरे को मुबारकबाद दी।
जिलाधिकारी नीतीश कुमार व एसएसपी शैलेश पांडे ने ईद, परशुराम जयंती व अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं दी। ईदगाह स्थल पर सपा नेता व पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडे,बसपा नेता पवन कुमार व कांग्रेस नेता उग्रसेन मिश्र ने भी लोगो को बधाई दी। गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भाजपा नेताओं ने ईदगाह जाने से परहेज किया।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ईद
-मिल्कीपुर क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ ईद मनाई गई। इस मौके पर क्षेत्र की विभिन्न इदगाहों में ईद की नमाज शांति के साथ पढ़ी गई।खिहारन में ईद की नमाज पढ़ा रहे मौलाना हिदायतुल्लाह कादरी ने मुल्क में अमन और शांति के लिए दुआ मांगते हुए लोगों से त्योहार को मिलजुलकर मनाने की अपील किया। ईद के मौके पर मदरसा दारूल उलूम रजाए मुस्तफा में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें गंगा जमुनी तहजीब का नजारा पेश करते हुए हिंदू मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बढ़ चढ़कर एक दूसरे को गले लगाकर बधाई दिया।
ईद मिलन समारोह में प्रमुख रूप से भाजपा पिछड़ा वर्ग उपाध्यक्ष अजीत मौर्य,पूर्व प्रधान राजकुमार यादव,विश्राम रावत, इंद्रजीत,राजेंद्र विश्वकर्मा,लल्लू यादव, रविउल्ला खान नौशाद खान, महताब खान,नूर मोहम्मद, कमाल अहमद, चांद बाबू,कमालुद्दीन अंसारी, मोहम्मद असलम, मोहम्मद अकरम, नियाज़ अंसारी समेत कई लोग मौजूद रहे।
इसके अलावा क्षेत्र के मुस्लिम बहुल मेहदौना,खिहारन, टकसरा, जोगीपुर, पलियामाफी,परसौली, अरमारूपीपुर,कर्मडांडा, सारी,खजुरी मिर्जापुर, बारुन बाज़ार,सुरवारा,अहिरौली सलोनी, मीठेगांव, कुचेरा आदि गांवों की ईदगाहों व मस्जिदों में ईद की नमाज अकीदत और शांति के साथ पढ़ी गई।इस दौरान प्रभारी निरीक्षक इनायत नगर अमरजीत सिंह व बारून चौकी के प्रभारी अमित कुमार,कॉन्स्टेबल बसंत यादव,शिवम शुक्ला,हिमांशु पांडे, अच्युतानंद समेत अन्य पुलिसकर्मी शांति व्यवस्था के लिए मुस्तैद रहे।