in

एकतरफा प्यार में किशोरी की मांग में जबरन सिंदूर भरने का प्रयास

हंगामें के बाद युवक की पिटाई, जिला चिकित्सालय में कराया गया भर्ती

बीकापुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के तोरोमाफी दराबगंज में एक किशोरी के सिर में जबरन सिन्दूर लगाने को लेकर बालिका के विरोध करने पर जमकर हुई मार पीट का मामला स्थानीय पुलिस तक पहुचा। मिली जानकारी के अनुसार बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के तोरोमाफी दराबगंज मंगलवार को 18 वर्षीय किशोरी सब्जी लेने के लिए मंदिर के सामने से जाते समय उसी गॉव के पहले से मौजूद शुभम कौशल व विमल चन्द पुत्र स्व0 हरीराम मंदिर पर मौजूद थे। बालिका को आते देख उससे कहने लगे कि मुझसे शादी कर लो, मैने तुम्हारी फोटो खींच लिया है। अगर मेरी बात नही मानोगी को बदनाम कर दूंगा। इतना कहते ही जबरन शुभम कौशल बालिका के सिर पर सिन्दूर भरने का प्रयास के दौरान छेडखानी की। किशोरी विरोध करते हुए शुभम को धक्का दे दिया और वह गिर पडे। जिससे नाराज होकर शुभम उनके भाई विमल चन्द एकजुट होकर मुक्का और थप्पड से पीटना शुरू कर दिया। किशोरी के हल्ला गुहार पर उसके भाई दीपक कौशल प्रदीप कौशल संदीप कौशल पहुंचे तो उनको भी आरोपी शुभम कौशल फर्जी मुकदमें में फसाने की धमकी देते हुए देख लेने की बात कही। पीडित बालिका ने अपने ऊपर हुई घटना की जानकारी कोतवाली बीकापुर में तहरीर देकर आरोपियों के विरूद्व कार्यवाही की मांग की है। वहीं दूसरी तरफ दूसरे पक्ष विमल चन्द का कहना है कि बालिका के भाईयों ने मेरे भाई शुभम कौशल को एकजुट होकर मारा पीटा है। जिससे गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय उपचार के लिए ले जाया गया है। समाचार लिखे जाने तक आरोपियों के विरूद्व कार्यवाही किये जाने की लिखापढी में पुलिस लगी हुई थी।

What do you think?

Written by Next Khabar Team

बुलंदशहर की घटना के विरोध वामदल ने की प्रतिरोध सभा

विज्ञान प्रदर्शनी में दिखी बच्चों की वैज्ञानिक प्रतिभा