– खेल मंत्री द्वारा विजयी खिलाड़ियों को शील्ड व प्रमाण पत्र देकर किया गया पुरस्कृत
अयोध्या। मकबरा स्थित स्पोर्टस स्टेडियम में चल रही लोकसभा क्षेत्र की सांसद खेल प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार में खेल राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने दीप प्रज्जवलन व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके प्रतियोगिता की शुरुआत की। छात्र-छात्राओं से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मधुर प्रस्तुति किया।
खेल राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने कहा कि सरकार खिलाड़ियों के विकास व उनकी प्रतिभा में निखार लाने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है। खिलाड़ियों अच्छी सुविधाएं देने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे हमारे खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत करके अपने क्षेत्र व प्रदेश का नाम रोशन कर सके। सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि खेलों में प्रतिभाग करने से खिलाड़ी के भीतर टीम भावना आती है। टीम भावना से भविष्य में संघर्ष करने की क्षमता और बढ़ती है। प्रतियोगिताओं में शामिल होने खिलाड़ियों को अपनी कमियों को दूर करने का अवसर मिलता है।
आयोजन समिति के सचिव अनूप दूबे ने बताया कि रसाकस्सी की प्रतियोगिता में रुदौली विजेता, हरिग्टनगंज उपविजेता, वालीवाल में बीकापुर विजेता, पूरा उपविजेता, कबड्डी बालक वर्ग में महानगर विजेता, सोहावल उपविजेता, कबड्डी बालिका वर्ग में बीकापुर विजेता, महानगर उपविजेता, खो-खो बालिका में महानगर विजेता, अमानीगंज उपविजेता, बालक वर्ग में महानगर प्रथम विजेता व महानगर द्वितीय उपविजेता रही।
उन्होंने बताया कि दौड़ में 100 मीटर बालक वर्ग में निर्भय सिंह पूरा प्रथम सौरभ सिंह महानगर द्वितीय, 200 मीटर बालक वर्ग में निर्भय सिंह पूरा प्रथम, राहुल निषाद बीकापुर द्वितीय, 400 मीटर बालक वर्ग में चिरंजीव यादव दरियाबाद प्रथम, अंकुर सिंह पूरा द्वितीय, 800 मीटर बालक में राकेश यादव प्रथम व सुनील यादव बनीकोडर, 1500 मीटर बालक राकेश यादव मसौधा प्रथम व आवेश यादव सोहावल द्वितीय रहे। वहीं बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में शिवानी हैरिग्टनगंज प्रथम, अंशिका मौर्य मसौधा द्वितीय, 400 मीटर में नेहा हैरिग्टनगंज प्रथम आयुषी सिंह आर्मी स्कूल द्वितीय, 800 मीटर में शिवानी हैरिग्टनगंज प्रथम व अंकित यादव आमी स्कूल द्वितीय, बालिका 1500 मीटर में नेहा हैरिग्टनगंज प्रथम व शांति वर्मा बीकापुर द्वितीय रही।
मौके पर महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, प्रथम महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, जौनपुर के पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह, कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह, डा बांके बिहारी मणि त्रिपाठी, अवधेश पाण्डेय बादल, अभिषेक मिश्रा, आयोजन समिति के अध्यक्ष विजय गुप्ता, नगर निगम के उपसभापति जयनारायन सिंह रिंकू, मनमोहन जायसवाल, तेजेन्दर पाल सिंह टिंकल, गिरीश पाण्डेय डिप्पुल, कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू, अखण्ड प्रताप सिंह डिम्पल, गोकरन द्विवेदी, सुरेन्द्र यादव, विशाल सिंह, शैलेन्दर कोरी, विश्वनाथ सिंह, सूरज सोनकर, अशोका द्विवेदी, रीना द्विवेदी, आशा गौड़, आकाश गुलानी मौजूद रहे।