अयोध्या। कोविड-19 से निपटने के लिए डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित के दिशा-निर्देश में देशव्यापी लॉकडाउन में विश्वविद्यालय ने कई आवश्यक कदम उठाया है। कोरोना वायरस के खतरे से सतर्क करने के लिए सरकार द्वारा जारी आरोग्य सेतु एप को विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों को अपने मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए भी कहा गया है। इस एप को अधिक से अधिक डाउनलोड कर कोविड-19 की महामारी के खतरे को कम किया जा सकता है। आरोग्य सेतु एप के सम्बन्ध में विश्वविद्यालय ने पूर्व में विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों को सूचित भी किया जा चुका है और अधिक संख्या में संक्रमण से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त कर रहे है।
कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित ने बताया कि इस विश्वव्यापी महामारी के संकट से बचने के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य विभाग की ओर से लांच किया गया आरोग्य सेतु एप बहुत उपयोगी सिद्ध हो रहा है। यह एप कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कारगर होगा। यह शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं को अपडेट करता रहेगा। ये मोबाइल पर डाउनलोड होने के बाद कोरोना वायरस के संक्रमण से अपडेड एवं वांछित सूचनाओं से अवगत कराता ही है साथ में संभावित खतरों से भी आगाह कराता है। यह एप कई भाषाओं में है। यह सेल्फ एसेसमेंट टेस्ट एवं सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन में सहायक है। वहीं दूसरी ओर लॉकडाउन में परिसर के समाज कार्य, एमपीएच एवं प्रौढ़, सतत एवं प्रसार शिक्षा विभाग के छात्र-छात्राओं एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक घर पर रहकर ही मास्क बनाने का कार्य चलाया जा रहा है। जिला प्रशासन एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से जरूरतमंदों को मास्क वितरित किया जा रहा है। अभी तक परिसर के छात्र-छात्राओं द्वारा लगभग 6 हजार मास्क निःशुल्क वितरित किये जा चुके है एवं जरूरत मंदों को अनाज भी उपलब्ध करवाया गया है। इसी क्रम में लॉकडाउन में परिसर के छात्र-छात्राओं द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने से रोकने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। विभाग के शिक्षक छात्रों के सहयोग से लोगों के अन्दर उत्पन्न भय एवं अवसाद को खत्म करने के लिए दूरभाष के माध्यम से निःशुल्क परामर्श दे रहे है। विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो0 एस0एन0 शुक्ल ने बताया कि विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के अधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी और छात्रों को आरोग्य सेतु एप पूर्व में ही डाउनलोड करने का निर्देश प्रदान कर दिया गया था। कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिए यह एप कारगर सिद्ध हो रहा है। इस एप के माध्यम से आप अपने को एवं दूसरों को भी सुरक्षित रख सकेंगे।
आरोग्य सेतु एप कोरोना के खिलाफ जंग में कारगर : प्रो. मनोज दीक्षित
8
previous post