अयोध्या। द मार्डन सेजेज के तत्त्वाधान में ओपन माइक का कार्यक्रम प्रयागराज में सुपर रैंकर्स अकैडमी सम्पादित में संपादित हुआ जिसका आयोजक जलेस के सदस्य व युवा कवि आर०एन०कबीर तथा सूरज गौड़ ने कियाआरएन कबीर ने कहा कि आज युवाओं को जागरूक होना पड़ेगा और टेक्नोलॉजी दुनिया की सबसे बड़ी ताकत है छात्रों को इस ओर ज्यादा ध्यान देना होगा और दुनिया मे नाम रोशन करना होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नीरज शर्मा ने की तथा मुख्य अतिथि सुपर रैंकर्स कोचिंग के संचालन नीलेश मिश्रा रहे। कार्यक्रम का संचालन अरविंद यादव के द्वारा किया गया जिसमे शिवांकर चौबे,रक्षित पांडेय,दीपक वर्मा,ब्रजराज सिंह,मनीष यादव,अमित यादव, हर्षित त्रिपाठी, हिमांशु यादव,अभिषेक चौधरी,सर्वेश सिंह,आलोक प्रजापति, ज्ञानेद्र दिवेदी,नितेश यादव,अनिकेत इलाहाबादी, अकास सिंह,स्वेता जी,दामिनी पांडे दिनल, सतीश कुमार पाल,राजकुमार,पियूष तिवारी,हिमांशु पांडे ने अपनी प्रस्तुति दी तथा बड़ी संख्या स्रोतागढ़ उपस्थित रहे, कार्यक्रम के अंत सभी का धन्यवाद ज्ञापन सुनीता भारती द्वारा