in

एडी बेसिक ने बच्चों संग टाट पट्टी पर बैठकर चखा एमडीएम

-प्राथमिक विद्यालय जमुनियामऊ व खेरनपुर के साथ खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का किया निरीक्षण

अयोध्या। सहायक शिक्षा निदेशक मण्डल अयोध्या राम सागर पति त्रिपाठी द्वारा विकासखंड रुदौली के कई विद्यालयों औचक निरीक्षण किया गया, इसी क्रम में पूर्व माध्यमिक विद्यालय जमुनिया मऊ का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान बच्चों के साथ बैठकर मध्यान भोजन चखा गया व गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया अपने निरीक्षण के दौरान अधिकाधिक नामांकन कराए जाने पर बल दिया एवं बच्चों से संवाद भी स्थापित किया विद्यालय की रंगाई पुताई पर संतोष व्यक्त करते हुए कायाकल्प के द्वारा विद्यालय में कोई भी कार्य न कराए जाने पर चिंता व्यक्त की एवं विद्यालय की टूटी फर्श कि मरम्मत कराए जाने हेतु प्रयास करने को भी कहा।

प्राथमिक विद्यालय जमुनियामऊ, प्राथमिक विद्यालय खेरनपुर के साथ ही खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया जिसमे कार्यालय सहायक अरविन्द कुमार यादव,स्वामीनाथ ,शैलेश कुमार द्वारिका मिश्रा,आशिफ,अनुपस्थित पाए गए।प्राथमिक विद्यालय खेरनपुर में एक शिक्षिका अनुपस्थित पाई गई। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में शिक्षक संघ की जिला अध्यक्ष एवं विद्यालय के सहायक अध्यापक नीलमणि त्रिपाठी अविनाश पांडे अलका अग्रवाल तृप्ता कुमारी व अनुचर नीलमणि तिवारी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े  रुदौली पुलिस ने नहीं सुनी तो आईजी से लगाई न्याय की गुहार

What do you think?

Written by Next Khabar Team

अग्नि देव का तांडव जारी, कपासी में आधा दर्जन घर की गृहस्थी जलकर राख

विवि परिसर के पाठ्यक्रमों को लेकर कुलपति ने की समीक्षा बैठक