पुलिस ने किया खुलासा, मुख्य हत्यारोपी सहित तीन गिरफ्तार
अयोध्या। पटरंगा थाना क्षेत्र में बीते दिनों बिहार के शिक्षक की चाकू मारकर की गयी निर्मम हत्या का खुलासा पुलिस ने करते हुए मुख्य हत्यारोपी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल की राह दिखा दिया है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में दिया।
उन्होंने बताया कि बिहार प्रांत के जनपद सुपौल निवासी शिक्षक इन्द्रदेव कुमार की चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी गयी थी दूसरे दिन सुबह पुलिस ने शव बरामद किया था। मृतक के पास से मिले कागजात से उसके निवास का पता चला तो पुलिस ने सूचना भेजा। मृतक इन्द्रदेव कुमार के पुत्र राहुल कुमार की तहरीर पर हत्या का मुकदमा थाना पटरंगा में मु.अ.सं. 169/19 आईपीसी की धारा 302 व 201 के तहत दर्ज किया गया। हत्या का खुलासा करने के लिए पुलिस ने पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में दल का गठन किया पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए मुख्य हत्यारोपी 62 वर्षीय राम लुटावन पुत्र स्व. जगजीवन पासी निवासी ग्राम पूरे काजीपुर बाबूपुर तथा सहयोगी 22 वर्षीय दुर्गेश कुमार पुत्र स्व. गुरू प्रसाद पासी निवासी पूरे काजी बाबूपुर व 35 वर्षीय राजकरन पुत्र रामचन्दर पासी निवासी ग्राम मिचैलिया का गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये हत्यारोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि मृतक शिक्षक इन्द्रदेव कुमार रात्रि लगभग 2.30 बजे दुर्गेश कुमार के घर का दरवाजा खुलवाया और बुरी नियत से उसकी मां को चारपाई पर गिराकर दबोच लिया। इस घटना से सभी लोग आग बबूला हो गये और हम लोगों ने शाम को एक साथ शराब पी थी और नशे में थे। गुस्सा और नशे में हम लोगांे ने इन्द्र कुमार को विश्राम यादव के इंजन पर ले गये और चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। दुर्गेश कुमार और राजकरन ने इन्द्रदेव को दबोचा लिया और राम लुटावन ने चाकू से प्रहार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्या का खुलासा करने वाले पुलिस दल मंे थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, एसआई दीपेन्द्र विक्रम सिंह, एसआई द्रिवेश त्रिवेदी, आरक्षीगण शैलेन्द्र कुमार, रोहित यादव, उमेश सिंह, हरीलाल सरोज शामिल थे।