-इनायतनगर थाना क्षेत्र के मिल्कीपुर बाजार में हुई दुर्घटना
मिल्कीपुर। अयोध्या रायबरेली रोड मिल्कीपुर बाजार में अनियंत्रित कार ने बैटरी ई- रिक्शा में जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे ई रिक्शा सामने खड़ी बस में जाकर टकरा गई और उसके परखच्चे उड़ गए रिक्शा में सवार चालक समेत 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की सूचना पर पहुंची थाना कोतवाली इनायत नगर पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करते हुए ई रिक्शा चालक समेत दो महिलाओं की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल भेज दिया। जहां चालक की मौत हो गई वहीं महिलाओं की हालत गंभीर बनी हुई है। वही हादसे में घायल अन्य लोगों का सीएचसी में इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक थाना कोतवाली इनायत नगर अंतर्गत डिली गिरधर निवासी रामराज पासी पुत्र राम अभिलाख पासी 42 वर्ष बैटरी रिक्शा चालक थे जिसके माध्यम से अपने परिवार की जीविका चलाते थे आज अपना बैटरी रिक्शा लेकर अयोध्या से लौटकर कुमारगंज की तरफ जा रहे थे मिल्कीपुर के पास पीछे से आ रही कार का बायां टायर दंग गया जिससे क्रेटा कार अनियंत्रित होकर ई रिक्से में टकरा गयी और चालक बैटरी रिक्शा समेत बस में घुस गया सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों पड़े व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर ले गए जहां जी पी विश्वकर्मा ने सभी घायलों का उपचार शुरू किया।
ई रिक्शा चालक रामराज पुत्र राम अभिलाख 42 वर्ष और ई रिक्शा में बैठी फिजा बानो पत्नी उस्मान अली निवासी ब्राहिनपुर 22 वर्ष, सबीना बानों पत्नी अनीस 32 वर्ष निवासी मिचकुरही की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल भेज दिया। जहां डाक्टरों ने देखने के बाद रामराज को मृत घोषित कर दिया। वही दोनों महिलाओं का इलाज चल रहा है।
वही घायल शाकील 11 वर्ष,अरमान 6 वर्ष, रेहान 4 वर्ष, अफजल 10 वर्ष पुत्र अनीस निवासी मिचकुरही का इलाज सीएचसी में चल रहा है। इनायत नगर कोतवाली पुलिस ने बताया कि दुर्घटना करने वाले वाहन चालक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है अभी तक शिकायती पत्र नहीं मिला है, शिकायती पत्र मिलते ही एफआईआर दर्ज कर लिया जाएगा।