बाहर निकले वालों को आरएएफ जवानों ने खदेड़ा
अयोध्या। प्रधानमंत्री के 21 दिन के लॉकडाउन घोषित करने के तीसरे दिन पुलिस का सख्त रवैया दिखायी पड़ा। चौक में बेमकसद घूम रहे लोगों को रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों ने खदेड़ा और उन्हें घर से बाहर न निकलने की सख्त हिदायत दिया। दूसरी ओर आम लोगों को खाने पीने की परेशानी न हो के लिए प्रशासन ने डोर-टू-डोर सब्जियां व दूध उपलब्ध कराया। लोगां ने अपनी जरूरत की वस्तुएं खाद्यान्न की दूकानों से बेरोकटोक क्रय करते हुए दिखायी पड़े। दवा की दूकानें भी खुली रहीं। मुख्य चौराहों पर शुक्रवार को पुलिस ने लगे फल के ठेलों को हटवाया और कहा कि वह घूम-घूमकर मोहल्लों में फलों की विक्री करें।
नगर निगम व मण्डी समिति प्रशासन के संयुक्त अभियान में 20 डीसीएम ट्रकों पर सब्जियां घूम-घूमकर लोगों को उपलब्ध कराती रहीं। वाहनों पर सब्जियों की रेट लिस्ट भी लगायी गयी थी जिससे लोगों को यह विश्वास रहे कि उन्हें वाजिब दामों में सामान मिल रहा है। मटर 50 रूपये किलो, लौंकी व कद्दू 40 रूपये किलो, आलू 30 रूपये किलो, खीरा 40 रूपये किलो, गोभी 30 रूपये फूल, टमाटर 24 रूपये किलो, प्याज 30 रूपये किलो की दर से नगर वासियों ने खरीददारी की। पराग डेरी ने विशेष अभियान के तहत 500 बैट्री रिक्शा को दूधर वितरण के लिए नगर निगम क्षेत्र में उतारा है। वाहन मोहल्लों में जाकर लोगों को दूध उपलबध करा रहे हैं साथ ही क्रेताओं की फोटो भी सेल्समैन खींच रहे हैं। जरूरत की वस्तुए आसानी से मिल रही हैं और प्रशासन के कड़े रूख के चलते कालाबाजारी पर भी पूरी तरह अंकुश लगा हुआ है।