बीकापुर। विनायक इण्टर कालेज खजुरहट में बिंग कमांडर अभिनन्दन की रिहाई की खुशी का जश्न मनाते समय अचानक पटाखा फटने से 16 वर्षीय छात्र का दाहिना हाथ कलाई से उड़ गया। स्कूल के शिक्षकों ने आनन-फानन में घायल छात्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया गया। सीएचसी ने कोतवाली अयोध्या को मेमो भेजकर घटना से अवगत करा दिया।
पाकिस्तान की कैद से रिहाई की घोषणा होने के बाद विद्यालय के छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गयी छात्रों ने जश्न मनाना शुरू किया इसी दौरान 15 वर्षीय छात्र सुरेन्द्र पुत्र सुरेश कुमार के हाथ में अचानक पटाखा दग गया जिससे उसके दाहिने हाथ की कलाई तक का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घायल छात्र का उपचार जिला चिकित्सालय में भर्ती कर किया जा रहा है। घायल छात्र बीकापुर बाजार का निवासी था।
Tags Ayodhya and Faizabad Bikapur पटाखा फटने से छात्र का उड़ा हाथ
Check Also
विद्युत करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
-गांव से कूछ दूर खेत में मिला शव बीकापुर । शनिवार को 40 वर्षीय युवक …