फैजाबाद। कोतवाली बीकापुर क्षेत्र पिपरी जलालपुर तिराहे पर बीती 24 अगस्त की शाम 3 बजे खड़ी मैजिक में कार ने टक्कर मार दी थी जिसमें चार लोग घायल हो गये थे जिन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। शनिवार को उनमे से एक घायल महिला ने जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय मस्जिदुल निशा पत्नी मोहम्मद रईस निवासी काजीसराय कोतवाली बीकापुर ने शनिवार की शाम 4.50 पर उपचार के दौरान जिला चिकित्सालय में दम तोड़ दिया। ड्यूटी पर तैनात डा. आर.सी. गुप्ता ने बताया कि कोतवाली नगर को पोस्टमार्टम हेतु मेमों भेज दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक रिकाबगंज चैकी पर पंचनामा भरा जा रहा था।
दुर्घटना में घायल महिला ने तोड़ा दम
6