अयोध्या। केंद्रीय दुर्गा पूजा एवं रामलीला समन्वय समिति अयोध्या नगर की बैठक तिवारी मंदिर नया घाट में समिति के कार्यकारी अध्यक्ष महंत गिरीश पति त्रिपाठी के अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा की हम को जागरूक होने की जरूरत है सभी समिति की जो भी समस्याएं हैं उसकी निदान के लिए हमारी समिति नगर निगम और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ क्रमिक बैठक करके आपकी सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। श्री त्रिपाठी जी ने कहा इस शारदीय नवरात्र के साथ साथ हम भगवान श्री राम की नगरी में रहते हैं विसर्जन के दूसरे दिन भरत मिलाप का कार्यक्रम होता है उसमें हम अयोध्या वासियों को स्वागत एवं सहभागी बनना चाहिए। संयोजक महंत धनुषधारी शुक्ला ने सभी समितियों से आग्रह किया की समिति सभी 54 दुर्गा पूजा समितियों व अट्ठारह पूजा स्थलों का निरीक्षण करके उनकी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा लेकिन सभी समितियों से आग्रह की पूजा स्थल के अंदर स्वयं साफ सफाई रखें केंद्रीय समिति दुर्गा पूजा समितियों के सभी समस्याओं को समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहेगी।
विसर्जन प्रभारी नंद कुमार मिश्र पेड़ा महाराज ने सभी समितियों से आग्रह की एक साथ दशहरे के दिन विसर्जन करें क्योंकि यह शास्त्र सम्मत है पिछले वर्ष 36 समितियों ने विसर्जन किया था इस बार आशा करते हैं कि सभी समितियां एक साथ विसर्जन करेंगे। कलश यात्रा प्रभारी दीपचंद राही सभी समितियों से आग्रह किया कि कलश यात्रा में बढ़-चढ़कर भाग ले। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता भानु प्रताप सिंह ने किया इस अवसर पर महासचिव श्रीनिवास पोद्दार, दुर्गा वाहिनी प्रभारी बिंदु सिंह सुरक्षा प्रमुख पंकज गुप्ता, देवर्षि राम त्रिपाठी, पार्षद महेंद्र शुक्ला पार्षद प्रतिनिधि विनय जयसवाल विनोद पाठक रमेश राना अश्वनी गुप्ता, अनिल मिश्र निशा पांडे लगभग सभी समितिया और अट्ठारह पूजा स्थल के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
5
previous post