Breaking News

दुर्गा प्रतिमा विसर्जन यात्रा मार्ग का अधिकारियों ने किया निरीक्षण

 19 अक्टूबर दिन शुक्रवार को जीआईसी से निकलेगी प्रतिमा विजर्सन यात्रा

फैजाबाद। केन्द्रीय दुर्गापूजा एवं रामलीला समन्वय समिति द्वारा आगामी 19 अक्टूबर दिन शुक्रवार को निकलने वाली माँ दुर्गा की भव्य शोभायात्रा की व्यवस्था हेतु एक बड़ी बैठक समिति के केन्द्रीय कार्यालय शुभम हाट पर सम्पन्न हुई, जिसमें परम्परागत रूप से गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जी0आई0सी0 मैदान में माँ दुर्गा की प्रतिमाओं के एकत्रित होने से लेकर घाट पर अन्तिम प्रतिमा के विसर्जन तक की ड्यूटी समिति के पदाधिकारियों को सौंपते हुये मैदान प्रभारी डा0 संतोष पाण्डेय को नियुक्त किया गया। समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी। 18 अक्टूबर बृहस्पतिवार की रात्रि में जी0आई0सी0 में प्रतिमाओं के अन्दर जाने हेतु तीन दिशाओं में तीन बैरियर बनाये गये हैं, जिसमें पुलिस लाइन रोड वाले बैरियर पर अतुल सिंह एवं सुप्रीत कपूर, ऋषि टोला वाले बैरियर पर विनय प्रकाश तिवारी एडवोकेट एवं जनार्दन पाण्डेय बब्लू एवं फतेहगंज रोड वाले बैरियर पर रविकान्त आर्य एवं राजेश श्रीवास्तव अपनी-अपनी टीम के साथ मूर्तियों को व्यवस्थित ढंग से जी0आई0सी0 में प्रवेश करवायेगंे। जी0आई0सी0 मैदान के अन्दर शिवजी गौड़ अपनी टीम के सदस्यों बजरंगी साहू, राधेश्याम यादव, दीपक गौतम, अंकुश गुप्ता, चन्दन गुप्ता, सुनील मौर्या, कमलेश सोलंकी, अजय विश्वकर्मा आदि के साथ मूर्तियों को क्रमवार व्यवस्थित करेंगे। जी0आई0सी0 मैदान के अन्दर सहसंयोजक गगन जायसवाल अपने सहयोगियों साकेत किशोर, केशव बिगुलर, मुकेश श्रीवास्तव, रोहिताश चन्द्र राजू आदि के साथ रात्रि 11 बजे से प्रातः 4 बजे तक प्रतिमाओं को व्यवस्थित करेंगंे। जी0आई0सी0 मैदान में 19 अक्टूबर प्रातः 6 बजे से अन्तिम प्रतिमा निकलने तक पुलिस विभाग के प्रभारी जे0एन0 चतुर्वेदी, विद्युत विभाग के प्रभारी तारकेश्वर शर्मा एवं मुरलीधर बत्रा अपने सहयोगियों अशोक कनक, संतोष पाण्डेय, अवधेश तिवारी, प्रमोद जायसवाल आदि के साथ व्यवस्था देखेंगे। केन्द्रीय समिति के प्रवक्ता डा0 शैलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि शोभा यात्रा के मार्ग पर पड़ने वाले शिविरों में फतेहगंज चैराहे पर भगीरथ पचेरीवाला, आनन्द अग्रवाल, रामनाथ जायसवाल, सुभाष नगर शिविर में अरूण अग्रवाल आदि, चैक घंटाघर शिविर में विजय गुप्ता, डा0 राकेश वशिष्ठ, नरेश अग्रवाल, कोठापार्चा रामलीला के अध्यक्ष सिद्धार्थ महान अपनी पूरी टीम के साथ, पापुलर गली पर अमृत राजपाल, राकेश तलरेजा आदि, रिकाबगंज चैराहे पर चन्द्र प्रकाश गुप्ता, बुद्धिपाल प्रजापति, अनिल सिंह एवं देवेन्द्र मिश्रा दीपू आदि, रिकाबगंज हनुमानगढ़ी पर जीतेन्द्र सिंह एवं राजेन्द्र मोदनवाला आदि सिविल लाइन रामभवन पर गुरूशक्ति सिंह, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह टिल्लू सिंह, इन्द्रभान सिंह, तथा सहादतगंज हनुमानगढ़ी पर रामानुज सिंह रामा आदि अपनी टीम के साथ रहेगें।
दुर्गापूजा विसर्जन रूट का जिला प्रशासन व केन्द्रीय दुर्गापूजा समिति ने संयुक्त रूप से जी0आई0सी0 मैदान से फतेहगंज बजाजा चैक होते हुए रिकाबगंज रोड तक का निरीक्षण किया जिसमें एस0एस0पी0 जोगेन्द्र कुमार, ए0डी0एम0 सिटी विन्ध्यवासिनी राय व एस0पी0 सिटी अनिल सिंह सिसोदिया, सिटी मजिस्ट्रेट डा0 वैभव शर्मा, सी0ओ0 सिटी धनन्जय कुशवाहा एवं केन्द्रीय दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल, प्रमुख संरक्षक विजय गुप्ता, प्रेमनाथ राय, संतोष पाण्डेय, गगन जायसवाल, तारकेश्वर शर्मा, सुप्रीत कपूर मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  मुस्लिम बने भगवान राम के वंशजों से मुलाकात कर अभीभूत हुए डॉ. इंद्रेश कुमार

Leave your vote

About Next Khabar Team

Check Also

जनसूचना अधिकार अधिनियम के बारे में दी गयी जानकारी

-एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन अयोध्या। अपर आयुक्त प्रशासन अजयकान्त सैनी की अध्यक्षता …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.