1150 पण्डालों में विराजमान होंगी मां दुर्गा की प्रतिमाएं, लक्ष्मी सागर में नाव नेवरिया के साथ शुरू हुई रामलीला
अयोध्या। दुर्गापूजा महोत्सव का 23 स्थानों पर आज से शुभारम्भ होगा और माता दुर्गा का पूजन अर्चन आरती, हवन यज्ञ के साथ भक्तगण करेंगे। 1150 पण्डालों में आराधना के लिए इसबार मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित की जायेंगी। दूसरी ओर लक्ष्मी सागर में नाव नेवरिया के साथ फतेहगंज की रामलीला 28 सितम्बर को शुरू हो गयी है। यह जानकारी केन्द्रीय दुर्गापूजा व रामलीला समन्वय समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने शाने अवध सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में दिया।
उन्होंने बताया कि उत्सव समिति का गठन कर लिया गया है जिसमें प्रमुख संरक्षक विजय कुमार गुप्ता, सह संयोजक गगन जायसवाल, प्रभारी रामलीला समिति प्रेमनाथ राय, समन्वयक पुलिस विभाग जेएन चतुर्वेदी, प्रवक्ता डॉ. शैलेन्द्र विक्रम सिंह, समन्वयक विद्युत सुप्रीत कपूर, व मीडिया प्रभारी बजरंगी साहू को दायित्व सौंपा गया है। इसके अलावां महिला शक्ति वाहिनी की टोली पूजा के दौरान भ्रमणशील रहेगी तथा कोई भी समस्या उत्पन्न होने पर समस्या का समाधान करायेगी। महोत्सव पण्डालों में सीसी टीवी कैमरे लगवाये जायेंगी इसके अलावां पण्डाल के आसपास के प्रतिष्ठानों के व्यापारियों से अपील की गयी है कि वह अपने सीसी कैमरे का एक मुह सड़क की ओर रखेंगे जिससे निगरानी की जा सके।