दुर्गा प्रतिमा विसर्जन स्थल निर्मली कुंड का किया पूजन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। ’ या देवी सर्वभूतेषु शांति रूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै, नमो नमः ’ की भावना को लेकर केंद्रीय दुर्गा पूजा एवं रामलीला समन्वय समिति जनपद अयोध्या के पदाधिकारियों ने अपने जिला अध्यक्ष मनोज जायसवाल के नेतृत्व में विसर्जन स्थल निर्मली कुंड पहुंचकर, जहां पहले से व्यवस्था को देख रहे विसर्जन घाट प्रभारी संजय श्रीवास्तव और उनके साथियों के सहयोग से भूमि पूजन की समस्त व्यवस्थाएं की गई थी, वहां पर पहुंचकर धरती माता को नमन करते हुए , निकट की मां सरजू का आह्वान करते हुए, मां से यह कामना की गई, वह पूरे उत्सव को सुंदर और भव्य तरीके और अच्छे ढंग से नगर वासियों के समक्ष रखते हुए अपनी भव्यता की चरम पर पहुंच कर, उत्सव को पूर्ण करावे ।

उक्त अवसर पर केंद्रीय समिति पुलिस विभाग समन्वयक जे. एन. चतुर्वेदी, केशव बिगुलर, प्रवक्ता डॉ शैलेंद्र विक्रम सिंह,गगन जायसवाल, शिवजी गौड़, सुप्रीत कपूर, देवेंद्र अग्रहरि गुप्ता, बजरंगी साहू, अमित कनौजिया, राजेश कुमार श्रीवास्तव, रविकांत आर्य, मुन्ना यादव,अखिलेश पाठक, रविंद्र यादव एवं विसर्जन घाट की व्यवस्था में लगे केंद्रीय समिति के नवयुवक रंजीत शर्मा, सुमित साहू प्रदीप यादव, शिव बाबू यादव, धर्मेंद्र मौर्य, निकेश पांडे, राजेश तिवारी एवं राधेश्याम यादव आदि प्रमुख रूप से भूमि पूजन के इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

ज्ञातव्य हो कि उक्त भूमि पूजन के कार्यक्रम का शुभारंभ भी उत्सव के तरह ही केंद्रीय समिति के संस्थापक संयोजक  भगवान जायसवाल ने किया था, उनकी यह मान्यता थी कि मां सरजू का आशीर्वाद व मां धरती की कृपा से ही उत्सव की भव्यता और सुंदरता सदैव बनी रहती है, इसी धारणा को परंपरागत रूप से आगे बढ़ाते हुए, केंद्रीय समिति द्वारा इस भूमि पूजन के कार्यक्रम का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है।

इसे भी पढ़े  सड़क हादसे में युवती घायल, भर्ती

ज्ञात हो कि 11 अक्टूबर सोमवार को सायंकाल से मूल नक्षत्र लग रहा है जिसमें सभी पूजा पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमाओं में प्राण प्रतिष्ठा करके विधिवत पूजन अर्चन प्रारंभ हो जाएगा और फिर 15 अक्टूबर को सुबह से ही माता के प्रतिमाओं का विसर्जन उक्त विसर्जन स्थल निर्मली कुंड पर प्रारंभ हो जायेगा।

 

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya