डीएम ने चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को किया पुरस्कृत
अयोध्या। जिला महिला चिकित्सालय अयोध्या के गत वर्ष हुये कायाकल्प ऑकलन में 12वॉ स्थान प्राप्त करने के उपलक्ष्य में कायाकल्प पुरस्कार वितरण समारोह मनाया गया । कार्यक्रम में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा द्वारा अध्यक्षता की गयी। इस कार्यक्रम मे संयुक्त निदेशक डा0 यू0सी0 तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0घनश्याम सिंह, जिला महिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 एस0के0 शुक्ला, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सी0बी0 द्विवेदी, डा0 अरविन्द सिंह, डा0 अरून कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, एन0एच0एम0 राम प्रकाश पटेल, डा0 अमित शुक्ला, डा0 अरविन्द िंसंह उपस्थित रहें।
जिलाधिकारी अनुज कुमार झा द्वारा इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में समस्त कर्मचारियों एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 एस0के0शुक्ला के कार्यो की सराहना की गयी एवं सुविधाओ को और बेहतर करने के निर्देश दिये गये साथ ही डाक्टरों की कमी को भी जिला अधिकारी महोदय द्वारा अपने अभिभाषण में सम्मिलित किया गया एवं गरीब तबके लोगों को और बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के प्रति कटिबद्ध रहने को निर्देशित किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सुविधाओं को समाज के अन्तिम व्यक्ति तक पहुॅचाने के लिये अपनी कटिबद्धता जाहिर की। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 एस0के0 शुक्ला द्वारा अन्त में सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।