-
कहा 50 वर्ष से अधिक आयु वाले लापरवाह सिक्रेटरी व नोडल अधिकारी को दी जा सकती है सेवानिवृत्ति
-
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में देर रात्रि तक चली बैठक
फैजाबाद। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत हर ब्लाक के उन 50 ग्राम पंचायतो जो अभी तक सबसे खराब स्थिति में है, के सिक्रेटरी, नोडल अधिकारी, ग्राम प्रधान, खण्ड विकास अधिकारी, एडीएम स्तर के प्रभारी अधिकारी, लीड बैक मैनेजर की संयुक्त बैठक में जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार ने सख्त रूख अपनाते हुए सुस्त चाल के साथ शौचालय के निर्माण कराने वाले सिक्रेटरी व नोडल अधिकारियों को सचेत किया कि यदि वे अपने आंवटित ग्राम पंचायतो में शत् प्रतिशत लक्ष्य के अनुरूप शौचालय का निर्माण 30 सितम्बर तक मानक के अनुरूप कराकर ओडीएफ घोषित नही करते है तो 50 वर्ष से अधिक आयु वाले सिक्रेटरी व नोडल अधिकारी की स्क्रीनिंग के साथ शासकीय कार्यो के प्रति अक्षम घोषित करते हुए उन्हें अनिवार्य सेवानिवृत्त दी जा सकती है और जिनकी उम्र 50 वर्ष से कम है उनकी प्रतिकूल प्रविष्टि के साथ अगामी 1-2 वेतन वृद्धि रोकने के आदेश जारी किये जा सकते है प्रतिकूल प्रविष्टि का प्रभाव उनकी प्रोन्नति पर पडे़गा।
दूसरी तरफ उन लाभार्थियों को जिन्होनें शौचालय बनवाने की प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के बाद भी निर्धारित मानक के अनुरूप अपना शौचालय बनवाना प्रारम्भ नही किये है को जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार ने स्पष्ट आदेश दिये है कि वे अपना शौचालय कल से बनवाना प्रारम्भ कर दें अन्यथा उनके विरूद्ध राष्ट्रीय कार्यक्रम ‘‘ शौचालय बनवाने‘‘ में बाधा उत्पन्न करने, शासकीय धन हड़पने की प्रथम सूचना रिर्पोट दर्ज कराकर दी गई प्रोत्साहन की धनराशि की वसूली प्रारम्भ की जायेगी। उन्होनंे कहा कि इस तरह का लाभार्थी का आचरण उचित नही है, ठीक नही है।
समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों द्वारा बताया गया कि बैंकर्स शौचालय प्रोत्साहन धनराशि लाभार्थी के खाते में जाम न कर लटकाए रहते है और जब लाभार्थी बैंक से पैसा निकालने जाता है तो उसे अनावश्यक दौड़ाते है। खण्ड विकास अधिकारियों ने स्पष्ट रूप से बताया कि बैंक मैनेजर सुन नही रहे है। इस पर एलडीएम से सख्त नराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिये कि सभी मैनेजर की बैठक कर उन्हें स्पष्ट कर दें कि ऐसे नही चलेगा, उनकी मनमानी नही चलेगी। महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कार्यक्रम में ऐसा आचरण असहयोग माना जायेगा। भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए असहयोगी/अकर्मठ बैंक मैनेजर व उनके स्टाफ के विरूद्ध उनके जीएम को लिखने के साथ भारत सरकार को कार्यवाही हेतु लिखा जायेगा। फैजाबाद में तैनात हर बैंक की रीजनल मैनेजर भी इसकी माॅनीटरिंग करें। बीडीओ से सहयोग न करने वाले मैनेजर की सूची मांगी है।
जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान मवई ब्लाक के सैमसी ग्राम पंचायत के प्रधान सहित उन ग्राम प्रधानो की तारीफ की है जो तनमन से इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में सहयोग प्रदान कर रहे है दूसरी तरफ उन ग्राम प्रधानों के अधिकार को सीज किया जा सकता है जो असहयोग कर रहे है अथवा रूचि नही ले रहे है, सैमसी के ग्राम प्रधान 200 मिस्त्री लगाकर शौचालय का निर्माण करा रहे है। ब्लाक मवई के ग्राम सैदपुर रूदौली विधायक राम चन्दर यादव 17 सितम्बर से 25 सितम्बर तक कैम्प कर दिन-रात्रि शौचालय का निर्माण करवाने हेतु यहां अभियान चलायेगें, जनरेटर आदि की व्यवस्था के साथ दिन-रात्रि चलेगा कार्य।
जिलाधिकारी ने कहा है कि समस्त खण्ड विकास अधिकारी प्रतिदिन हो रहे ओडीएफ गांवो की सूची डेली भेजें। व जो गांव ओडीएफ हो चुके है वहां के प्रधान व मिस्त्री का सहयोग अन्य गांव में लिया जाएं।