पद्मश्री मोहम्मद शरीफ को भी नसीब हुआ आवास
अयोध्या। जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) द्वारा संचालित आसरा आवास के तहत सी एण्ड डीएस यूनिट44 द्वारा मोहल्ला राठहवेली में बनाये गये 84 आवास का आवंटन चयनित लाभार्थियों को किया गया। लाभार्थियों में पद्मश्री सम्मान से नवाजे गये समाजसेवी मोहम्मद शरीफ भी शामिल हैं। डूडा ने इस तरह परिवार सहित जीवन किराये के मकान में गुजरबशर कर रहे मोहम्मद शरीफ का अपना मकान होने का ख्वाब पूरा कर दिया।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद लल्लू सिंह ने चयनित लाभार्थियों को आवास के कागजात सौंपा। इस मौके पर उन्होने कहा कि भाजपा सरकार की मंशा है आवासविहीन हर देशवासी का अपना घर होने का सपना पूरा हो। इसी के तहत 84 लोगों को आवास आवंटित किया गया है। इस मौके पर विधायक वेद गुप्ता, जिला अधिकारी अनुज कुमार झा भी मौजूद रहे। डूडा परियोजना अधिकारी यामिनी रंजन पटेल ने बताया कि उप जिलाधिकारी सदर की अध्यक्षता में गठित समिति ने 514 मिले आवेदनों में 124 को पात्र पाया, जिनमें से 84 लाभार्थियों का चयन आसरा आवास के लिये किया गया। नगर निगम अयोध्या के आयुक्त नीरज शुक्ला ने कहा कि आज 84 परिवार का अपना घर होने का सपना पूरा हो गया है। समारोह में डूडा के गरिमा सरोज ,शहर मिशन मैनेजर विनीत पाण्डेय ,म्यूनिसिपल इंजीनियर आशुतोष गुप्ता व सीओ डूडा सतीश कुमार उपस्थित थे।