रूदौली। सन्त निरंकारी चैरिटेबल फाउण्डेशन ब्रान्च रूदौली अयोध्या द्वारा प्याऊ लगाया गया। निशुल्क जल प्याऊ का उद्घाटन स्टेशन अधीक्षक आर के यादव, स्टेशन मास्टर आलोक कुमार , मुखी रामचन्द्र यादव की उपस्थिति में फीता काटकर किया ।
स्टेशन अधीक्षक ने सन्त निरंकारी चैरिटेबल फाउण्डेशन केे मानव सेवा कार्यांे की सराहना करते हुए कहा कि गर्मी के मौसम मे यात्रियों को शीतल जल पिलाने का फाउण्डेशन का कार्य अनुकरणीय है। लोगो को मानव सेवा के ऐसे कार्य में शामिल होना चाहिए।
शाखा मुखी राम चन्द्र यादव में बताया कि इस पुनीत कार्य में सैंकडो की संख्या में स्वंयसेवी शामिल है, प्लोटफार्म पर पानी के ड्रम जगह जगह पर रखे गये है। स्वंयसेवी किप्पी लगाकर पानी बोतलो में भरते है। पानी की पैकेट बनाकर जनरल डिब्बों में स्वयसेवियो द्वारा बाॅटे जाते है। प्लेटफार्म पर पानी के काउण्टर लगाये गये है। जहाॅ पर महिला स्वंयसेवी यात्रियों को पानी पी रही है। उक्त प्याऊ 30 जून तक चलेगा। प्रतिदिन 25 स्वंयसेवी यात्रियांे के प्यास बुझायेंगे। स्वंयसवियो ने नारा दिया-मानव की कद्र करे दिल से, मानवता खिल उठे फिर से इसी प्रकार गदुरही बाजार महापुरूष बाबा के मेले में फाउण्डेशन रूदौली द्वारा प्रत्येक मंगलवार को नींबू शरबत चलाया जाता है।
रेलवे स्टेशन पर लगाया निशुल्क जल प्याऊ
6
previous post