अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की सहायक कुलसचिव डॉ0 रीमा श्रीवास्तव की प्रोन्नति कर विश्वविद्यालय का उप कुलसचिव बनाया गया। उत्तर प्रदेश शासन के पत्र के आदेश क्रम में डॉ0 रीमा को उप कुलसचिव के पद पर प्रोन्नत किया गया। विवि की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के आदेश के अनुपालन में डॉ0 रीमा ने उप कुलसचिव के पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
इनके कार्यभार ग्रहण करने पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ0 अंजनी कुमार मिश्र, वित्त अधिकारी पूर्णेदु शुक्ल, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, उप कुलसचिव दिनेश कुमार मौर्य, सहायक कुलसचिव मो0 सहील सहित विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने बधाई दी।