-अवध विश्वविद्यालय का तृतीय श्रेणी कर्मचारी परिषद का चुनाव सम्पन्न
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में तृतीय श्रेणी कर्मचारी परिषद का चुनाव गुरूवार को सरदार पटेल प्रशासनिक भवन के प्रथम तल स्थित कुलसचिव सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ। मतगणना के उपरांत विभिन्न पदो ंके लिए प्रत्याशी निर्वाचित हुए जिसमें अध्यक्ष के पद पर डॉ0 राजेश कुमार सिंह 52 मतों से विजयी हुए। दूसरे स्थान पर राजेश कुमार पाण्डेय को 43 तथा तीसरे स्थान पर कृतिका निषाद को 11 मत प्राप्त हुए।
सुभाष चन्द्र विश्वकर्मा उपाध्यक्ष पद के लिए 54 मतों से विजयी रहे। द्वितीय स्थान पर संजीव कुमार श्रीवास्तव को 51 मत प्राप्त हुए। महामंत्री पद पर विपिन कुमार यादव को 62 मत प्राप्त हुए। श्याम कुमार को 35, मनोज कुमार श्रीवास को 6 एवं अनिल कुमार दुबे को तीन मत प्राप्त हुए। संयुक्त मंत्री के पद पर विवेक कुमार सिंह 55 मत प्राप्त कर निर्वाचित हुए। दूसरे स्थान पर वल्लभी तिवारी को 51 मत प्राप्त हुए। संगठन मंत्री के पद पर सुरेन्द्र प्रसाद 75 मत प्राप्त कर निर्वाचित हुए वहीं निहारिका श्रीवास्तव 31 मत प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रही। कोषाध्यक्ष के पद अनिल कुमार गौतम 66 मत प्राप्त कर विजयी रहे। दूसरे स्थान पर श्याम लाल प्रजापति को 40 मत प्राप्त हुए।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह के निर्देश पर कर्मचारी परिषद का चुनाव सहायक कुलसचिव डॉ0 रीमा श्रीवास्तव चुनाव अधिकारी, उप चुनाव अधिकारी सहायक कुलसचिव मोहम्मद सहील की निगरानी में सकुशल सम्पन्न हुआ। डॉ0 मोहन चन्द्र तिवारी, विष्णु प्रताप यादव, शरीफ अहमद, संतोष कौशल, जफर सलाम एवं मुन्ना का चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराने में विशेष सहयोग रहा।